शराब तस्कर को पकड़कर रुपया लेकर पुलिस ने छोड़ा ,शराब बनाते पकड़ने का वीडियो वायरल

On: Friday, January 21, 2022 8:28 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोतिहारी: (दिव्यांशु कुमार) सरकार शराबबंदी को सफल बनाने की जबड़ेही जिनके कंधे पर दी है ।वही सरकार के शराबबंदी कानून को धता दिखा रहे है।एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वाइरल वीडियो में शराब बनाने की सूचना पर पुलिस पहुचकर छापेमारी करती है।छापेमारी में पुलिस चूल्हा पर शराब बनाते समान को विनष्ट करती है।वही शराब बनाने वाले वर्तन को भी विनष्ट किया गया।वही विडियोमे स्पष्ट सुना व देखा जा रहा है कि एक तस्कर को गिरफ्तार किया जा रहा।वही गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कुछ लोगो के मध्यस्ता पर चढ़वा चढ़ाने के बाद छोड़ दिया गया।उसके बाद ग्रामीणों के शिकायत के बाद फिर देर शाम उसी स्थल पर छापेमारी की गई ।पैसा लेकर पकड़े गए व्यक्ति को छोड़ने की चर्चा क्षेत्र में बना हुआ है।वाइरल वीडियो हरसिद्धि थाना क्षेत्र के  जगापाकड गांव की बतायी जा रही है।वही हरसिद्धि थाना अध्यक्ष ने बताया कि वह छूटी पर थे ।प्रभारी थाना प्रभारी छापेमारी में गए थे ।ग्रामीणों द्वारा वीडियो उनको भी भेजा गया है । 

See also  पप्पू यादव रिटर्न! कोरोना संक्रमण के बीच ‘देवदूत’ बनकर NMCH पहुंचे, कहा- मैं पप्पू यादव हूं, जरूरत पड़े तो कॉल करें


शराब छापेमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर के विरुद्ध करवाई की जा रही है।वही पकड़कर छोड़ने की बात पर थाना अध्यक्ष द्वारा अनभिज्ञता जाहिर किया गया।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है ।सरकार व प्रशासन शराबबंदी को सफल बनाने के लिए दिन रात एक किये हुए है ।इसके बाद भी शराब कारोबारियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपने कारोबार से बाज नही आ रहे ।जिसके परिणाम है कि राज्य के कई जिला में जहरीली शराब पीने से कई लोगो की मौत हो गई ।वही लोग आंख की रोशनी गवा चुके है ।मोतिहारी में भी प्रशासन शराब करोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार करवाई में जुटी है ।लगतर छापेमारी की जा रही है ।वही शराब बरामद व कारोबार से जुड़े लोगों को अभियान चलाकर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है ।लेकिन दूसरी तरफ हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जगपकड़ गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।वाइरल वीडियो में गांव में शराब की सूचना पर हरसिद्धि थाना पुलिस छापेमारी करने पहुचती है।वीडियो में छापेमारी के दौरान एक चूल्हा पर शराब बनता मिलता है ।जिसे पुलिस विनष्ट करती हुई नजर आती है। 

See also  Bank Holiday: 7 नवंबर से लगातार 4 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, RBI ने इन जगहों पर दी छुट्टी, फटाफट करें चेक


वही वाइरल वीडियो में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ले जाती नजर आती है।वही एक व्यक्ति को पकड़कर साथ ले चलने का आदेश कनीय को देते स्पष्ट सुनी जाती है ।लेकिन पकड़ने के बाद पुलिस उस व्यक्ति को थाना ले जाने के बदले कुछ लोगो के मध्यस्ता से पैसा लेकर छोड़ देती है ।गांव सहित आसपास क्षेत्र में पुलिस द्वारा शराब मामले में एक के पकड़कर पुलिस के छोड़ने की चर्चा का विषय बना हुआ है।लोग यह कहते  नही थक रहे कि शराब को लेकर सरकार इतना सख्त है उसके बाद भी पुलिस पैसा लेकर छोड़ रही है।हलाकि   पकड़े गए व्यक्ति को रुपया लेकर पुलिस द्वारा छोड़ने की शिकायत वरीय पदादिकारी को दूरभाष पर दिया गया ।उसके बाद देर शाम दुबारा छापेमारी की गई।ग्रामीणों ने शराब छापेमारी में पुलिस द्वारा पैसा लेकर छोड़ने वाले मामला की सूक्ष्म तरीके से जांचकर दोषी पर करवाई की भी मांग किया गया ।

See also  Bihar Corona Guidelines: खुलेंगे मॉल और मंदिर या बढ़ेगी सख्ती? आज जारी हो सकती है गाइडलाइन, शादियों से जुड़े फैसले पर निगाहें
हरसिद्धि थाना अध्यक्ष प्रमोद पासवान ने दूरभाष पर बताया कि वह छापेमारी के दिन छूती पर थे ।जगपकड गांव में प्रभारी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में शराब की सूचना पर छापेमारी की गई थी ।जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।वही किसी व्यक्ति को पकड़कर छोड़ने की सूचना नही है।ग्रामीणों द्वारा छापेमारी की वीडियो दिया गया है ।जिसका पड़ताल किया जा रहा है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment