रिपोर्ट:संजय सुमन केशरी।
बाराचट्टी(गया) बाराचट्टी थाना क्षेत्र के समेकित जाँच चौकी सूर्यमंडल में वाहन जाँच के दौरान ऑटो से 156 बोतल देशी-विदेशी एवं बीयर बरामद हुआ।सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश जी ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के बाद भी शराब तस्करों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उनका पुलिस का भय नही है। वो दिनदहाड़े शराब की बड़ी खेप लेकर शहर के बीचों-बीच अन्य तस्करों तक पहुंचाने में लगे हुए है।
इस कड़ी में समेकित जाँच चौकी सूर्यमंडल के पास उत्पाद विभाग के इंसपेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन जांच के दौरान गुप्त सूचना मिली कि हंटरगंज से एक टेम्पू में भारी मात्रा में शराब की खेप बिहार जा रहा है।त्वरित कार्यवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर वाहन को रोक वाहन की तलाशी के दौरान टेम्पू में बने बॉक्स से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ
वही शराब की बड़ी खेप के साथ लेकर जा रहे ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी काफी तेज गति से एक ऑटो झारखंड की ओर जाते दिखाई दी। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो रुकने के बजाय चालक ने ऑटो की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया।ऑटो की तलाशी के दौरान टेम्पू के नीचे बने बॉक्स से कुल 156 में बोतल देशी-विदेशी एवं बीयर शराब बरामद की गई। शराब बरामदगी के मामले में डोभी थाना क्षेत्र के घोंघा गांव निवासी बिकु कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजने की कारवाई कर रही है।









