लालू यादव को एम्स दिल्ली में नहीं लिया गया भर्ती! डॉक्टरों ने दी रांची लौटने की सलाह, आज आएंगे वापस

On: Wednesday, March 23, 2022 12:32 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


रांची.
इस वक्त आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल एक दिन पहले ही मंगलवार को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स से दिल्ली के एम्स (AIMS) भेजे गए लालू प्रसाद यादव को एम्स दिल्ली में भर्ती नहीं लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कल रात को लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए एम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती नहीं लिया.


बताया जा रहा है कि उनका मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट देखते ही एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें वापस रांची लौटने की सलाह दी है. अब लालू प्रसाद यादव का रांची के रिम्स (RIMS) में ही इलाज करवाया जाएगा. एम्स अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर करीब 3 बजे लालू प्रसाद यादव को रांची वापस भेजा जा सकता है. न्याययिक हिरासत में होने की वजह से लालू प्रसाद यादव के साथ झारखंड पुलिस के तीन जवान भी साथ में मौजूद हैं.

See also  Sarkari Naukri 2022: सेना में निकली बहाली, सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आपके पास


बता दें, कल ही रांची के रिम्स में इलाजरत आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी, जिसके बाद रिम्स के डॉक्टरों की अनुशंसा पर उन्हें दिल्ली ले जाया जाया गया था. अपने बीमार पिता लालू यादव को रांची से दिल्ली ले जाने के लिए उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) विशेष हेलीकॉप्टर से दिल्ली से रांची पहुंची थीं.

See also  30 जनवरी को सभी प्रखंडों में अपर मुख्य सचिव के आदेश की जलाई जाएगी प्रति : कुशवाहा


दरअसल लालू यादव का क्रिएटनीन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लालू यादव के वर्तमान स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर (एम्स. दिल्ली) रेफर करने की अनुशंसा जेल प्रशासन से की थी. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया था. लेकिन अब दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने रिपोर्ट देखने के बाद लालू को वापस रांची लौटने की सलाह दी है.

See also  बिहार: RJD में दरार! तेजस्वी यादव ने बोलना शुरू किया और... मंच से उठकर चले गए तेजप्रताप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment