पटना. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विधायक बेटे तेज प्रताप यादव बिजनेस फील्ड में भी अपने हाथ आजमा रहे हैं. अगरबत्ती व्यवसाय के बाद अपने सरकारी आवास से बाजार में बासमती चावल का बिजनेस करने जा रहे हैं.
इसके बाद दूसरे उत्पादों को भी लॉन्च करने की योजना है. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के नाम पर बनाई गई अपनी कंपनी एल आर राइस एंड मल्टीग्रेस प्राइवेट लिमिटेड का उत्पाद बसंत पंचमी के मौके पर शनिवार से बाजार में उतारने का फैसला लिया है.
पहले केवल पूरे बिहार में चावल का व्यापार किया जाना है. पहले से उनका अगरबत्ती बनाने और बेचने का व्यवसाय चल रहा है. तेज प्रताप यादव कंपनी के प्रबंध निदेशक भी हैं.
तेज प्रताप यादव की योजना है कि चावल की खरीद सीधे किसानों से की जाए. कंपनी का स्लोगन भी है-अपना उपजाओ अपना कमाओ और अपना खाओ.
बिहार में जिला और प्रखंड स्तर पर वितरक बहाल करने की भी योजना है. कंपनी का कारोबार समूचे बिहार में होगा बाद में दूसरे प्रदेशों में भी इसके विस्तार करने की प्लानिंग है.
फैक्ट्री के बगल में ही तेज प्रताप यादव का शोरूम भी बना हुआ है. तेज प्रताप यादव ने इस फैक्ट्री की निगरानी अपने जिम में ही रखी है. शोरूम में मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.