पटना: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया है. इसके बाद भी भारत में तेल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई जिलों में मामूली वृद्धि हुई है, तो वहीं कई जिलों में मामूली राहत भी मिली है.
बिहार में 25 फरवरी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 और 32 पैसे की गिरावट आई है. गुरुवार को बिहार में पेट्रोल 107.97 था, जो घटकर 107.62 रुपये हो गया. वहीं, डीजल 93.00 से घटकर 92.68 रुपये हो गया. राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो यहां शुक्रवार को तेल की कीमतों में उछाल आया है. पेट्रोल 54 पैसे बढ़कर 106.44 रुपये और डीजल 50 पैसे बढ़कर 91.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
कुछ जिलों/शहरों में पेट्रोल के दाम
- दरभंगा106.61 ₹/L
- भागलपुर106.98 ₹/L
- पूर्णिया107.44 ₹/L
- गया106.84 ₹/L
- मुजफ्फरपुर106.85 ₹/L
- समस्तीपुर106.06 ₹/L
- वैशाली106.43 ₹/L
- मधुबनी107.23 ₹/L
- भोजपुर106.85 ₹/L
- सिवान107.32 ₹/L
- किशनगंज108.09 ₹/L
कुछ जिलों/शहरों में डीजल के दाम
- दरभंगा91.73 ₹/L
- भागलपुर92.08 ₹/L
- पूर्णिया92.51 ₹/L
- गया91.62 ₹/L
- मुजफ्फरपुर91.96 ₹/L
- समस्तीपुर91.22 ₹/L
- वैशाली91.57 ₹/L
- मधुबनी92.31 ₹/L
- भोजपुर91.98 ₹/L
- सिवान92.42 ₹/L
- किशनगंज93.12 ₹/L
बता दें कि देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. नये दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट से ली जा सकती है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किये जा सकते हैं.
आपके शहर के पेट्रोल पंप का कोड इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा दाम भेजा जाएगा. इसी प्रकार बीपीसीएल के ग्राहक भी अपने मोबाइल से आरएसपी टाइप करके 9223112222 पर एसएमएस भेज सकते हैं. वहीं एचपीसीएल के ग्राहक एचपी प्राइस लिखकर 9222201122 पर एसएमएस कर सकते हैं.