रात में चोरी-चोरी-चुपके-चुपके मिलते पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका, पंचायत ने सुनाया ये फरमान…

On: Thursday, March 3, 2022 7:37 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मधुबनी. युवक-युवती के बीच प्रेम-प्रसंग उजागर होने पर गांव में पंचायत बैठाई गई. यह तय हुआ कि प्रेमी युगल की शादी करा दी जाए. पंचायत ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया. लेकिन पंचायत के आदेश को प्रेमी के पिता ने धता बताते हुए शादी के ऐन पहले बेटे को बेंगलुरू भेज दिया. प्रेमी के पिता के इस फैसले से ग्रामीणों के साथ-साथ नाराज प्रेमिका जा पहुंची थाने. प्यार में धोखे का यह मामला मधुबनी जिले का है.

See also  एक्शन मोड में DGP SK Singhal, कई थानों का किया औचक निरीक्षण, फिर कर दी ये बड़ी कार्रवाई


यह मामला मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां बचपन के प्यार को अचानक भुलाकर प्रेमी युवक गांव से सैकड़ों किलोमीटर दूर बेंगलुरू चला गया. इस बात से खफा प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ घोघरडीहा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराकर इन्साफ की गुहार लगाई है.

कहते हैं इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते हैं. कुछ ऐसा ही इस जोड़े के साथ भी हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार की रात इस प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने एक साथ देख लिया. एक ही गांव के युवक-युवती के बीच प्रेम-प्रसंग उजागर होने के बाद ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चा होने लगी. 

See also  Petrol Diesel Price Today: बिहार में डीजल ने भी लगाया 'शतक', पेट्रोल 93 पैसा उछलकर 117 ₹/L हुई कीमत


आखिरकार गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनों को शादी के बंधन में बांध देने का फैसला सुनाया गया. लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं, लेकिन शादी के ऐन पहले बचपन के प्यार को बिसराकर प्रेमी युवक गांव से गायब हो गया. बताया जा रहा है कि युवक के पिता ने अपने बेटे को बंगलुरू भेज दिया है.

See also  Vivo T4 Lite 5G की भारत में लॉन्च डेट हुई कंफर्म, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम हो सकती है


पंचायत के आदेश के बावजूद बगैर कुछ बताए युवक के अचानक गायब हो जाने से जहां ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखी जा रही है, वहीं प्यार में धोखा मिलने के बाद गुस्साई प्रेमिका ने प्रेमी युवक के खिलाफ घोघरडीहा थाने में शिकायत दर्ज कराकर इन्साफ की गुहार लगाई है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment