मुजफ्फरपुर. बिहार में एक युवक की वजह से पिछले 18 घंटे से लोग अंधेेरे में हैं. मामला मुजफ्फरपुर जिले से जुड़ा है जहां सदर थाना के बारमतपुर में 1.32 लाख बिजली के ट्रांसमिशन टावर पर एक युवक पिछले 18 घण्टे से चढा हुआ है. पुलिस, बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की तमाम कोशिशों के बावजूद वह उतर नहीं रहा है. बार-बार ऊपर से वो मोबाइल और मिठाई की मांग कर रहा है. लोग उसे मिठाई और मोबाइल भी दे रहे हैं लेकिन, वह फिर भी नहीं उतर रहा है.
ऊपर बैठकर वह आराम से इधर-उधर कर रहा है और उसे गिरने का भी डर नहीं है. पोल पर युवक के बैठने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी गयी है. देर रात तक उसे उतारने की कोशिश की गई लेकिन, वह नहीं उतरा, इसके बाद टीम उसे उसी हालत में छोड़कर चली गयी. गुरुवा की सुबह से फिर उसे उतारने का प्रयास किया जा रहा है. इस भीषण ठंड में भी वह युवक बिना स्वेटर और कम्बल के टावर पर चढ़ा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार युवक बारमतपुर का ही रहने वाला है और वो मानसिक रूप में विक्षिप्त है. वह इससे पहले भी कई बार ऊंची जगह पर चढ़ चुका है. स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी सहित फायर ब्रिगेड लगातार उसे उतारने की कोशिश कर रहा है, परंतु वो उतर नही रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर टाउन डीएसपी भी बारमतपुर पहुंचे है. ग्रामीणों ने भी उसे उतारने के लिए हर सम्भव प्रयास किया. पत्थर तक फेंका गया, बावजूद वह नहीं उतरा. युवक टावर के बिल्कुल बीच मे जाकर छिप गया है. थक हारकर सभी ने उसे उसी हालत में छोड़ दिया है.
Input – News18