रिपोर्ट:संजय सुमन केशरी।
बाराचट्टी (गया)प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को प्रखंड सभागार में सभी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो के साथ बैठक किया। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापक,कोचिंग संस्थान शिक्षक,बाल विकास परियोजना अधिकारी,बीपीएम जीविका एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने में मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सभी योग्य बच्चों को टीका उपलब्ध कराए।उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारियों,विद्यालयों,तथा शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से सम्बंधित क्षेत्र के सभी बच्चों को टीकारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इसके लिए गहन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में कोरोना टीका को लेकर नाकारात्मक बातें फैल गई है।नकारात्मक बातों को उनके मन से निकालना होगा तब लोग टीकाकरण में शामिल होंगे। आगे उन्हीने कहा कि कम से कम 90 प्रतिशत लोगों का वैक्सीन हो जाने के बाद ही हम लोग खुद को कोरोना से बचा पाएंगे। इसलिए वैक्सीन लगाने में आप सभी का भूमिका अहम रहेगी।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी को जांच में तेजी लाने एवं प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका लगाने का निर्देश दिया।