टॉप बिहार, डेस्क: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में सब कुछ नहीं ठीक नहीं चल रहा है. लालू प्रसाद के यादव के बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच एक बार फिर दरार देखने को मिली है.
गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान जैसे ही तेजस्वी यादव ने बोलना शुरू किया, वैसे ही तेज प्रताप यादव मंच से उठकर चले गए.
तेजस्वी ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो तेजप्रताप अचानक से अपनी कुर्सी से उठे और कार्यकारिणी की बैठक से बाहर आ गए. तेज प्रताप यादव को मंच से उठता हुए देख लालू प्रसाद भी दंग रह गए.
दिलचस्प बात यह है कि जब तेजस्वी के आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलें लग रही थी तब सबसे पहले इसका खंडन तेज प्रताप ने ही किया था. तेज प्रताप ने सबसे पहले आकर मीडिया के सामने बयान दिया था कि उनके पिता लालू प्रसाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और भविष्य में भी रहेंगे.