Bihar Matriculation Examination 2022: इंटर-मैट्रिक परीक्षा के पहले 10वीं, 11वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थियों को कोविड निरोधी टीके लगाने का आदेश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के राज्य अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन-सह-सदस्य सचिव को भी पत्र भेजा है।
कहा है कि मैट्रिक से इंटरमीडिएट तक (10, 11 और 12वीं) की परीक्षा (सभी बोर्ड, बिहार बोर्ड / सीबीएसई/आइसीएसई) का संचालन किया जाना है। इसमें 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के परीक्षार्थी सम्मिलित होते हैं। टीका लगने पर कोरोना संक्रमण से रोकथाम होगा। जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन शाम को बैठक के दौरान उपरोक्त कार्यों की समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए। वैसे विद्यालय, जिनके द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है, उन्हें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाए।