पटनाः शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु जाने के लिए पहुंची युवती को उसे जाने से रोक दिया गया. युवती का कहना था कि वह अपने सौतेले पिता से मिलने के लिए जा रही है. दरअसल, युवती जब फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंची थी तो उसके हैंडबैग में एक सैंडल मिला था.
इसी सैंडल के कारण उसे जाने से रोका गया क्योंकि जांच में पता चला कि सैंडल में बैटरी युक्त जीपीएस और सिम कार्ड लगा है. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
युवती ने बताया कि उसकी अभी शादी नहीं हुई है. फिलहाल सैंडल को लेकर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
वहां सीआईएसएफ के जवानों ने हैंडबैग स्कैन किया तो बीप की आवाज आई. संदिग्ध मानकर जांच की गई. इसके बाद हैंडबैग से एक जोड़ी सैंडल मिला. सैंडल के सोल में जीपीएस युक्त डिवाइस में सिम लगा था. इसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई.
आशंका जताई जा रही है कि युवती के संबंध आतंकियों से हो सकते हैं.
वही पटना में किराए पर रहती है. युवती के मोबाइल से मिले नंबरों की लोकेशन लेकर सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है.
शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे युवती पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु जाने के लिए आई थी.