डेस्क: फेसबुक के जरिए शेखपुरा की युवती पटना के युवक के संपर्क में आई। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। प्यार-मोहब्बत की बातें शुरू हुईं। दोनों मिलने लगे। राजी हुए तो शादी भी कर ली। मगर शादी के छह महीने भी नहीं गुजरे और अब मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। इस बीच युवती गर्भवती भी हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस मामले में पीडि़ता शीला ने शेखपुरा के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर पति ओम प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है। महिला थाना की एसएचओ ने बताया शीला जिला के अरियरी थाना के हुसैनाबाद गांव की है। सोशल मीडिया फेसबुक से संपर्क होने पर इसने पटना के ओम पासवान से पिछले साल 19 जून 2021 को शादी कर ली थी।
शीला अभी गर्भवती है, इसी हालत में ससुराल वालों ने उसे प्रताडि़त करके घर से निकाल दिया है। शुरू में फेसबुक से शीला का परिचय ओम से हुआ था। यह परिचय प्रेम में बदल गया और फिर दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद शीला ससुराल में रह रही थी। इसी बीच पति और ससुराल के दूसरे रिश्तेदार दहेज की मांग करने लगे। दहेज नहीं लाने पर गर्भावस्था में ही शीला को घर से निकाल दिया।