प्यार चढ़ा परवान तो प्रेमी के लिए पति-बच्चे को छोड़ा और ‘लेडी डॉन’ बन गयी यह खूबसूरत महिला

On: Friday, March 11, 2022 3:04 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


पटना.
पटना पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो पहले घर परिवार से भरपूर थी. लेकिन, इश्क का भूत इस कदर चढ़ा की पति और बच्चे की भी परवाह नहीं की और प्रेमी के साथ घर से रफूचक्कर हो गई. बात यहीं तक नहीं रुकी  प्रेमी के कहने पर उसके लिए वह बेहिचक आपराधिक वारदातों  में शामिल हो गई. लेकिन कानून के लंबे हाथों ने आखिरकार उसे अपने शिकंजे में कस ही लिया. दरअसल पटना में पिछले दिनों गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिशाबाद मोड़ पर एक मोबाइल दुकान में लूट के मकसद से अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में जब छानबीन शुरू की तब उसके बाद चौंकाने वाला मामला सामने आया.

See also  लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ यहां हुई FIR दर्ज, जानें पूरा मामला...


पुलिस ने इस मामले में राहुल और नगमा को गिरफ्तार किया है जो आपस में  प्रेमी प्रेमिका के बाद अब पति पत्नी बताए जाते हैं. पटना पुलिस की मानें तो राहुल सुपारी लेकर हत्या करने के अलावा हथियारों की तस्करी करने वाला कुख्यात अपराधी रहा है. बिहारशरीफ की नगमा से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. बाद में उसने नगमा से शादी भी कर ली.

जेल में बंद राहुल का काम संभालती थी नगमा 

See also  Tirhut Graduate ByPoll Result: दूसरी वरीयता की गिनती जारी, जानें कौन आगे-कौन पीछे? अब तक की लेटेस्ट रिपोर्ट


राहुल को इस बात का पता था कि नगमा पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है. मगर इसके बावजूद राहुल उसे भगा ले गया. राहुल ने उसे पटना में किराए के मकान में गायघाट इलाके में रखा. जेल में बंद राहुल नगमा के लगातार संपर्क में था और उसके बताए गए पते पर हथियारों की सप्लाई करवाता था. पटना के चितकोहरा का रहने वाला राहुल 2015 में विक्रम नामक एक युवक की हत्या के मामले में जेल गया था. वह लगभग 5 साल तक छपरा जेल में बंद रहा. इस दौरान गिरोह की कमान नगमा संभालती रही. 1 महीने पहले जेल से छूटने के बाद राहुल जब आया तब उसने नगमा से शादी भी कर ली.

See also  OYO Room में आधार कार्ड देने से पहले करें ये काम, नहीं रहेगा कोई खतरा

CCTV से हुआ मामले का खुलासा 

राहुल ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है कि उसे सोनू नामक एक शख्स ने मोबाइल दुकान में काम करने वाले युवक की हत्या की सुपारी दी थी. आखिरकार सुनियोजित साजिश के तहत मोबाइल दुकान में काम करने वाले युवक को अपराधियों ने गोली मार दी सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने नगमा और राहुल को गिरफ्तार किया जिसके बाद सारा मामला खुल कर सामने आया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment