पुष्पा' स्टाइल में बोले नीतीश, ड्रोन और हेलीकॉप्टर के बाद प्लेन उड़वाएंगे लेकिन छोड़ेंगे नहीं

On: Wednesday, March 2, 2022 7:53 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में एक से बढ़कर एक आंकड़ा दिए। डायलॉग भी खूब बोले। एकदम ‘एंग्री पुष्पा स्टाइल’ में। 2005 से लेकर 2022 तक के डेटा के साथ सीएम नीतीश सदन में आए थे।


 कोरोना से क्राइम और कब्रिस्तान से लेकर शराबबंदी तक पर जमकर बोले। एक-दो बार टोकाटोकी हुई तो जान-समझ लेने की सलाह भी दिए। आखिरकार तेजस्वी यादव को नहीं बर्दाश्त हुआ तो सदन से वॉकआउट कर गए।


बिहार की शराबबंदी की चर्चा खूब होती है। इसकी आलोचना और तारीफ करनेवालों की कोई कमी नहीं है। विपक्ष इसे फेल बताता है। मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से शराबबंदी के पक्ष में मजबूती से खड़े रहे। समय-समय पर इसमें बदलाव भी किए गए। मगर सीएम नीतीश इससे एक इंच भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। 

See also  Boost Your Productivity with These Simple Tips


शराबबंदी को लेकर बुधवार को विधानसभा में नीतीश कुमार ने फिल्म ‘पुष्पा’ की तरह डायलॉग दुहराए। उन्होंने कहा कि ‘हम छोडेंगे नहीं। किसी के मन में इधर-उधर है तो सावधान हो जाइए। हम जब तक हैं तब तक छोड़ेंगे नहीं। ड्रोन, हेलीकॉप्टर उड़ ही रहे हैं अब प्लेन भी उड़वाएंगे लेकिन किसी को छोड़ेंगे नहीं।’


बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चल रही थी। आखिर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोलने के लिए खड़े हुए। इसकी शुरुआत उन्होंने कोरोना महामारी में राज्य सरकार के किए कामों से की। लेटेस्ट डेटा से उन्होंने सदन को अवगत कराया। इसके बाद क्राइम पर बोलना शुरू किया। साल 2005 और 2020 का तुलनात्मक आंकड़ा पेश करना शुरू किया तो आरजेडी सदस्यों ने टोकाटोकी शुरू की। 

See also  यूक्रेन में तबाही मचा रहा रूस, उड़ा दी गैस पाइपलाइन, लाखों ने छोड़ा देश


मगर नीतीश कुमार अपराध के आंकड़ों को बता-बताकर विपक्षी सदस्यों का मुंह बंद कर दिया। इसके बाद होने कब्रिस्तान की घेराबंदी के जुड़े आंकड़े बताने शुरू किए। तबतक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तमाम विपक्षी सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए। मगर नीतीश कुमार बोलना जारी रखे। सबसे आखिर में उन्होंने शराबबंदी कानून का जिक्र किया।


बिहार सरकार ने शराब की खोज में हाल के दिनों में ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल शुरू किया है। नीतीश कुमार ने इसका जिक्र सदन में भी किया। हालांकि उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा, मगर जो भी बोला एकदम फिल्मी डायलॉग की तरह बोला। एक लाइन को तो उन्होंने चार बाहर बोला। 

See also  CM नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 21 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें डीटेल...


नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हम छोडेंगे नहीं। शराब पकड़ने के लिए अब ड्रोन से छापेमारी करवा रहे हैं। छोड़ेंगे नहीं हमलोग। जो भी गड़बड़ करने वाले हैं किसी को नहीं छोड़ेंगे। अब सतर्क रहिए, कहीं ऐसा नहीं कि कुछ इधर-उधर मन में हो। छोड़ेंगे नहीं हम। हम अगर हैं भाई तो किसी को नहीं छोड़ेंगे। अब ड्रोन से भी शुरू कर दिया है। अब एरियल भी, ड्रोन भी लगा है। प्लेन भी उपाय करवा रहे हैं।’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment