पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में एक से बढ़कर एक आंकड़ा दिए। डायलॉग भी खूब बोले। एकदम ‘एंग्री पुष्पा स्टाइल’ में। 2005 से लेकर 2022 तक के डेटा के साथ सीएम नीतीश सदन में आए थे।
कोरोना से क्राइम और कब्रिस्तान से लेकर शराबबंदी तक पर जमकर बोले। एक-दो बार टोकाटोकी हुई तो जान-समझ लेने की सलाह भी दिए। आखिरकार तेजस्वी यादव को नहीं बर्दाश्त हुआ तो सदन से वॉकआउट कर गए।
शराबबंदी को लेकर बुधवार को विधानसभा में नीतीश कुमार ने फिल्म ‘पुष्पा’ की तरह डायलॉग दुहराए। उन्होंने कहा कि ‘हम छोडेंगे नहीं। किसी के मन में इधर-उधर है तो सावधान हो जाइए। हम जब तक हैं तब तक छोड़ेंगे नहीं। ड्रोन, हेलीकॉप्टर उड़ ही रहे हैं अब प्लेन भी उड़वाएंगे लेकिन किसी को छोड़ेंगे नहीं।’
मगर नीतीश कुमार अपराध के आंकड़ों को बता-बताकर विपक्षी सदस्यों का मुंह बंद कर दिया। इसके बाद होने कब्रिस्तान की घेराबंदी के जुड़े आंकड़े बताने शुरू किए। तबतक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तमाम विपक्षी सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए। मगर नीतीश कुमार बोलना जारी रखे। सबसे आखिर में उन्होंने शराबबंदी कानून का जिक्र किया।
नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हम छोडेंगे नहीं। शराब पकड़ने के लिए अब ड्रोन से छापेमारी करवा रहे हैं। छोड़ेंगे नहीं हमलोग। जो भी गड़बड़ करने वाले हैं किसी को नहीं छोड़ेंगे। अब सतर्क रहिए, कहीं ऐसा नहीं कि कुछ इधर-उधर मन में हो। छोड़ेंगे नहीं हम। हम अगर हैं भाई तो किसी को नहीं छोड़ेंगे। अब ड्रोन से भी शुरू कर दिया है। अब एरियल भी, ड्रोन भी लगा है। प्लेन भी उपाय करवा रहे हैं।’