GAYA: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पॉकसो के विशेष न्यायाधीश नीरज कुमार ने सजा के बिंदु पर सोमवार को सुनवाई की। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक सुनील कुमार ने बहस करते हुए न्यायालय को बताया कि यह बहुत ही घृणित मामला है
और रिश्ते को कलंकित करने की बात है। न्यायालय को बताया कि विगत सात से आठ दिन पहले फिरोजपुर के व्यवहार न्यायालय के समीप एक पिता ने अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के बाद को गोली मारकर हत्या कर दी।
समाज में रहने लायक यह व्यक्ति नहीं है । दूसरी ओर बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता फिरोज आलम ने दलील पेश करते हुए न्यायालय से प्रार्थना किया कि अभियुक्त का उम्र को देखते हुए कम से कम सजा दी जाए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने तीन फरवरी को सजा सुनाने का दिन तय किया है।
पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पीड़िता का बयान धारा 164 दप्रस के तहत न्यायालय के समक्ष कराया था। पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया गया था। उसी के आधार पर पुलिस ने अपना आरोप पत्र न्यायालय के समक्ष दायर किया ताकि ट्रायल जल्द से जल्द हो सके और दोषी को सजा मिले।