पटना में कैसा खेल! ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार हुआ तस्कर, बोला- हर सप्ताह पहुंचाता था थाने को 'चढ़ावा'

On: Tuesday, February 15, 2022 7:14 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में ब्राउन शुगर की खेप लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में पकड़ी जा रही है. इसी कड़ी में पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के शालीमार स्वीट्स के पीछे से अतुल नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से पुलिस ने 11 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया.

दरअसल कंकड़बाग थानेदार को गुप्त सूचना मिली थी कि शालीमार स्वीट्स के पीछे रहने वाला एक युवक ब्राउन शुगर बेचने का काम करता है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शालीमार स्वीट्स के पीछे रहने वाले अतुल को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कुल 11 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद की गई.

See also  बिहार विधान परिषद चुनाव: हम ने 2 सीटों पर ठोका दावा, कहा- किसी भी हाल में अपना कैंडिडेट उतारेंगे

कंकड़बाग थाने से जेल जाने के क्रम में जब मीडियाकर्मियों ने गिरफ्तार अतुल से यह जानकारी ली कि आखिरकार वह कब से इस धंधे से जुड़ा है, तो गिरफ्तार अतुल ने कई सनसनीखेज खुलासे किए. अतुल ने बताया कि साकेत नाम के एक शख्स के द्वारा उससे 7 हजार रुपये हर हफ्ता लिया जाता था. साकेत इस पैसे को कंकड़बाग थाने के कुछ पुलिसकर्मियों के पास पहुंचाया करता था.

See also  Jio या Airtel किसके ईयरली प्लान में मिल रहा ज्यादा फायदा? कीमत दोनों की 3599

अतुल ने बताया कि उसने इन्हीं लोगों के शह पर 25 दिन पहले ही उसने इस धंधे को शुरू किया था. जब उसने साकेत को पैसा देने से मना किया, तो कंकड़बाग थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वो आरा शहर के गांगी इलाके से ब्राउन शुगर लाकर बेचता था.

See also  बिहार: पोस्टमार्टम से पहले युवक हुआ जिंदा, अस्पताल में मचा हड़कंप

 इस धंधे में और कौन-कौन लोग जुड़े हैं, इस बात की उसको जानकारी नहीं है. लेकिन कहीं ना कहीं उसके दिए गए बयान से यह बात सामने आई है कि पुलिस भी नशे के कारोबार में बदमाशों का साथ देने में लगी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment