टॉप बिहार, डेस्क: टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. महाभारत में भीम की भूमिका निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का आज निधन हो गया है. प्रवीण कुमार सोबती काफी समय से बीमार चल रहे थे और 74 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. प्रवीण का नाता पंजाब से था, जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया था.
उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों को जीत लिया था. टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में भीम का रोल निभाकर प्रवीण कुमार सोबती को खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. अपनी एक्टिंग से उन्होंने इस किरदार में जान फूंक दी थी।
प्रवीण कुमार के एक रिश्तेदार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘उन्हें छाती में संक्रमण की समस्या थी. सोमवार की रात को जब उन्हें बेचैनी होने लगी, तो हमने डॉक्टर को घर पर बुलाया. हृदय गति रुक जाने के कारण रात सवा दस बजे से साढ़े दस बजे के बीच उनका निधन हो गया.
प्रवीण कुमार सोबती ने पेंशन को लेकर पंजाब सरकार से नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि पंजाब में अब तक आने वाली सभी सरकारों से उन्हें शिकायत है.
कॉमनवेल्थ को रिप्रेजेंट करने वाले वे इकलौते एथलीट थे. फिर भी उनके साथ सौतेलों जैसा व्यवहार किया गया. इस बात को लेकर वे काफी सुर्खियों में रहे थे.