रामगढ़वा से एम० कुमार
पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहें अभियुक्त को गस्ती अभियान में छापेमारी कर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
उक्त खबर की पृष्टि करते हुएं थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने शनिवार को बताया कि विभिन्न कांडों में फरार चल रहें अभियुक्त में दो लाल वारंटी व्यक्ति बंधुबरवा के निवासी (1) गिरगिट हजरा व (2) गेना हजरा और कांड संख्या 229/21 में मध-निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तरत फरार अभियुक्त चम्पापुर के निवासी (3) राजेश धागड़ को प्राथमिकी दर्ज में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत जेल में भेज दिया हैं।