तीन शब्द डालकर Free में पता कर सकते हैं Internet Speed, गूगल पर लिखें बस इतना

On: Monday, March 21, 2022 7:02 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DESK: कोविड के बाद ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, ऐसे में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग स्पीड डाउन होने के बाद काफी परेशान होते हैं. वो कस्टमर केयर में पता करते हैं कि आखिर परेशानी क्या आ रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप गूगल के जरिए अपनी इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं. आपको डाउनलोड और अपलोड स्पीड का पता चल सकता है. कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो इंटरनेट स्पीड बताती हैं.

See also  अवर निबंधक के घर निगरानी का छापा, मिले- इतने लाख रुपये कैश और ज्‍वेलरी


कई ऐप्स भी हैं, जो इंटरनेट स्पीड टेस्ट करके बताती हैं. गूगल पर सर्च करके भी वेबसाइट के जरिए आप इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते हैं. गूगल ने M-Lab के साथ पार्टनरशिप की है, जिसकी मदद से आप स्पीड टेस्ट कर सकते हैं. बता दें, इंटरनेट स्पीड टेस्ट फ्री नहीं है. अगर आप मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस से चेक कर रहे हैं, तो डेटा खर्च होगा. गूगल की मदद से आप टेस्ट को चेक कर सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे…

See also  LPG Price 1 July 2025: 1 जुलाई से सस्ती हुई कॉमर्शियल LPG, घरेलू गैस के दाम जस के तस, जानिए अपने शहर का रेट


ऐसे कर सकते हैं Internet Speed Test:
  • 1. सबसे पहले आपको डिवाइस पर गूगल डॉट कॉम खोलना होगा.
  • 2. जिसके बाद आपको गूगल पर Run Speed Test सर्च करना होगा.
  • 3. पेज पर आपको एक बॉक्स नजर आएगा, जिसमें लिखा रहता है कि 30 सेकंड में अपनी इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं. 

  • 4. आपको डायलॉग के नीचे Run Speed Test बटन पर क्लिक करना होगा.
  • 5. क्लिक करते ही आपको पॉप-अप नजर आएगा, जहां आपको रिजल्ट मिलेंगे.
  • 6. बता दें, यह सिर्फ स्पीड के बारे में ही बताएगा, इसके अलावा कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा. 
See also  BIHAR: अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, बच्चों की हुई मौज, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment