डेस्क: दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पटना-गया रेलखंड के डाउन लाइन पर जहानाबाद रेल थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव के समीप अवैध क्रासिंग पर सोमवार की देर शाम करीब 7:30 बजे 03374 डाउन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन से टकराकर एक ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए।
यह तो गनीमत रही कि उस कार में कोई सवार नहीं था जिससे किसी की जान की क्षति नहीं हुई। कार पर सवार चालक एवं अन्य लोग भाग निकले थे। घटना की सूचना पाकर जहानाबाद आरपीएफ पोस्ट और रेल थाने से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। इस हादसे के बाद उक्त ट्रेन का परिचालन करीब 35 मिनट तक बाधित हुई। बाद में ट्रेन पटना की ओर प्रस्थान कर गई।
तेज गति में जा रही ट्रेन से टकरा जाने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि कार चालक अवैध क्रॉसिंग को क्रॉस कर रहा था उसी दौरान कार के चक्के ट्रैक में फंस गए। तेज गति से आ रही ट्रेन को देखकर चालक ने कार को ट्रैक पर छोड़ दिया और फरार हो गया।