गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज से बहन के सौतन बनने का मामला सामने आया है. साली के प्यार में पति कुछ इस कदर पागल हो गया कि उसने साली से ही शादी कर ली. खुशी-खुशी चल रही परिवार की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई. पति ने अपनी पहली पत्नी और बच्चे को घर से ही निकाल दिया. अब पीड़ित पत्नी ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट के आदेश के बाद स्थानीय थाना में पीड़िता के बयान के आधार पर पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिय गया है.
हमारे समाज में जीजा और साली के रिश्ते की मान्यता कुछ ऐसी है कि दोनों के बीच खूब हंसी-मजाक होती है. अन्य रिश्तों में जिसे संगीन मान लिया जाता है, अमूमन जीजा-साली के रिश्ते में उसे नजरअंदाज किया जाता है. लेकिन, गोपालगंज जिले भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में शादीशुदा रूबी को अपने पति और बहन के साथ ऐसे रिश्ते को नजअंदाज करना महंगा पड़ गया. रूबी की बहन ही उसकी सौतन बन गई.
दरअसल, कल्याणपुर के सहदेव राजभर की पुत्री रूबी की शादी यूपी के कुशीनगर जिले के तरेयां सुजान थाना क्षेत्र के परसौनी भरपटिया गांव निवासी पिंटू राजभर के साथ 29 मई 2019 को की थी. शादी के बाद रूबी और पिंटू को एक संतान भी हुआ. दोनों का वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत हो रहा था.
लेकिन, यह सब ज्यादा दिन कहां चलने वाला था. रूबी की बहन माधुरी पर पिंटू का दिल आने लगा. दोनों के बीच रिश्ते गहराते गए. प्रेम प्रसंग इस कदर गहरा हुआ कि पिंटू और माधुरी को रूबी का ख्याल ही नहीं रहा. दोनों ने आपस में शादी रचा ली.
बहन के सौतन बनने पर पिंटू की पत्नी बिफर उठीं और इसका विरोध किया. इस पर पिंटू ने अंजाम की परवाह किए बगैर पहली पत्नी को घर से निकाल दिया. एक बच्चे की बेघर मां ने न्याय और अधिकार के लिए कोर्ट पहुंच गई.
पिंटू की पहली पत्नी रूबी का आरोप है कि उनकी बहन से शादी करने के बाद पति पिंटू ने उनके साथ मारपीट भी की. पीड़िता का आरोप है कि इस संबंध का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाने लगी और एक दिन उन्हें घर से निकाल दिया गया.
इधर, कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पिंटू राजभर, किसनावती देवी, मंटू राजभर, माधुरी देवी समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दो राज्यों के बीच का केस होने के कारण मामला और पेचीदा हो गया है. हालांकि, पीड़िता की शिकायत के बाद मामले की जांच कर रही है.