चली शामियाना में अब तोहरे चलते गोली… ऑर्केस्ट्रा में डांस के बीच होने लगी ठांय-ठांय; वीडियो वायरल

On: Thursday, February 10, 2022 12:16 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के औरंगाबाद में एक विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में स्‍टेज पर जहां ऑर्केस्ट्रा डांसर ठुमके लगाते नज़र आ रही हैं वहीं सामने एक युवक पिस्‍टल निकालकर हवा में फायरिंग करते दिख रहा है। 


डांस के बीच में शुरू हुई इस ठांय-ठांय से वहां मौजूद हर शख्‍स चौंक गया। कुछ लोगों को डर भी लगा लेकिन फिर डांसर के ठुमकों और उसके साथ बज रहे ‘चली शामियाना में अब तोहरे चलते गोली…’ गाने के शोर में डर दब गया और हर तरफ माहौल की मस्‍ती छा गई। 

See also  New Financial Rule 2025: 1 जुलाई 2025 से बदल गए पैसे से जुड़े कई बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर , जानिए पूरी डिटेल


मामला दाऊदनगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि विवाह समारोह में ‘चली शमियाना में अब तोहरे चलते गोली’ गाना बज रहा था। स्‍टेज पर डांसर ठुमके लगा रही थी। तभी एक युवक स्‍टेज पर पहंचकर डांसर संग ठुमके लगाने लगता है। 

See also  8th Pay Commission का चैप्टर हुआ क्लोज, अब नए सिस्टम से बढ़ेगी सैलरी


इधर, स्‍टेज के सामने एक अन्‍य युवक पिस्‍टल निकालकर फायरिंग शुरू कर देता है। समारोह में मौजूद लोगों के अनुसार युवक ने पिस्टल निकालने के बाद कई बार हवा में गोली चलाने की कोशिश की लेकिन गोली चली नहीं। इसके बाद किसी ने वीडियो बनाने की बात कही तो युवक ने पिस्‍टल रख ली 


लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से पिस्टल निकालकर उसने गोली चला दी। हालांकि गोली चलने का वीडियो कैप्चर नहीं हुआ लेकिन उसकी आवाज साफ सुनाई दे रही है। ये वीडियो बाद में किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। 

See also  काश! वह 10 किलोमीटर... पहली पोस्टिंग पर जा रहे अपने IPS बेटे की मौत से गम में है बिहार


वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है। हालांकि अभी तक कोई केस दर्ज होने या कार्रवाई होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment