रिपोर्ट:संजय सुमन केशरी।
बाराचट्टी (गया)प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी कार्यालय के सभागार में कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में तेजी लाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक किया।इसमें मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज,स्वास्थ्य प्रबंधक एवं स्वास्थ्य कर्मीआदि उपस्थित थे.
पंकज कुमार ने कहा कि अभी भी प्रखंड के कई पंचायत में लोग एवं 15 प्लस के बच्चे कोविड-19 के टीकाकरण से वंचित हैं।कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य बनाये,23 अप्रैल तक जो भी व्यक्ति दूसरा डोज ले चुका था इसे बूस्टर डोज लेने के लिए प्रेरित करें।इस अभियान की सफलता के लिए हम सबों को समन्वय बनाकर कार्य करना है। ताकि हर हाल में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों का टीकाकरण कराना है।इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। लोगों को जागरूक करने के लिए गांव व टोले में टीका महासभा का आयोजन कर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर उसे टीकाकरण एवं बूस्टर डोज लगाए।इस मौके पर सभी ग्रामीण चिकत्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।