टॉप बिहार, डेस्क: पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट को मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा कर रखा है.
विशेष निगरानी इकाई के द्वारा शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में राजगीर में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान राजगीर और देवघर स्थित उनके पैतृक आवास पर सर्च किया गया है. उनके खिलाफ विशेष निगरानी इकाई में आय से 90.20 लाख रुपए से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया था.
15 लाख रुपए का सोने और चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. देवघर में बहुत बड़े परिसर में 21 कमरों का सुसज्जित दो तल्ला बहुमंजिला मकान का भी पता चला है, जिसकी कीमत करीबन 3 करोड़ तक आंकी गई है.
विशेष निगरानी विभाग को पता चला है कि अभियुक्त ने 1 महीने पहले ही अपनी लड़की का विवाह किया था. जिसमें लाखों रुपए खर्च किये गए थे. इस पर भी आगे जांच की जाएगी. विशेष निगरानी विभाग की छापेमारी की सूचना मिलते ही वह फरार हो गया है. उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है. कार्यपालक अभियंता की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.