डेस्क: सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी वृद्धि कर दी है। 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर 108.50 रुपये जबकि 47 किलो वाला सिलेंडर 271 रुपये महंगा हो गया है। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतें यथावत रखीं गई हैं। इससे घरेलू उपभोक्ताओं पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन इससे रेस्टोरेंट व होटलों की परेशानी बढ़ेगी। नई दरें एक मार्च से प्रभावी हो जाएंगी।
इस बाबत बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने कहा कि इसकी कीमत में 271 रुपये की वृद्धि की गई है। घरेलू रसोई गैस की कीमतें यथावत रखी गई हैं। 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर 998.00 रुपये, और पांच किलो वाले छोटे सिलेंडर की कीमत 368.00 रुपये ही रखी गई है।
10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 702.50 रुपये और पांच किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 368.00 रुपये पर यथावत रखी गई है।
रूस और यूक्रेन सनफ्लावर आयल की 90 फीसदी जरूरतें पूरा करते हैं। ऐसे में वहां की स्थिति के कारण उपभोक्ताओं की जेब ढीली हो सकती है।