रिपोर्ट:संजय सुमन केशरी।
बाराचट्टी(गया)पुलिस ने सोमवार को बाराचट्टी थाना अंतर्गत कंगालीबीघा एवं बुनियादबीघा गांव निवासी को शराब कांड में फरार चल रहे उदय यादव पिता-ईश्वर यादव एवं कपिल यादव पिता-लीला यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार दोनो अभियुक्त पर मद्य निषेध के अंतर्गत 784/21 के तहत मुकदमा दर्ज था।थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि अवैध देसी व विदेशी शराब की बरामदगी को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी अभियान जारी है। जल्द शराब तस्कर एवं शराब सेवन करने वालो को गिरफ्तार किया जा रहा है।