अगले साल जनवनरी में आ रही है Realme GT 2 सीरीज, यहां जानिए संभावित कीमत से लेकर फीचर तक

On: Wednesday, December 22, 2021 11:18 AM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली, डेस्क। रियलम (Realme) ने अपनी चर्चित स्मार्टफोन सीरीज रियलमी जी 2 (Realme GT 2) की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के तहत दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी जीटी 2 (Realme GT 2) और रियलमी जीटी 2 प्रो (Realme GT 2 Pro) को पेश किया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन में पावरफुल चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा अगामी फोन्स में एमोलेड स्क्रीन, ट्रिपल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी मिल सकती है।

रियलमी के मुताबिक, रियलमी जीटी 2 सीरीज को 4 जनवरी 2022 के दिन सुबह 11.30 बजे चीन में पेश किया जाएगा। इस सीरीज के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
Realme GT 2 के संभावित फीचर्स
रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन में 6.62 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा और रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का शूटर मौजूद होगा। इसके अलावा रियलमी जीटी 2 में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट, 5000 एमएएच की बैटरी, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Realme GT 2 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी जीटी 2 प्रो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और क्वाड एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली 6.7 इंच की स्क्रीन से लैस होगा। इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 1 टीबी की स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Realme GT 2 सीरीज की संभावित कीमत
लीक्स की मानें तो रियलमी जीटी 2 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने केवल इस सीरीज की लॉन्चिंग की जानकारी साझा की है। लेकिन अभी तक रियलमी जीटी 2 के डिवाइस की कीमत से लेकर फीचर्स तक को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
See also  बिहार मेें 2 अनोखी शादी, जब भाई दीदी को ससुराल पहुंचाने गया तो ननद दुल्हन बनकर गले लग गई, जानिए पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment