बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ सिनेमाप्रेमियों को अवश्य याद होगी। इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे सीबीआई की नकली टीम बनाकर कई व्यापारियों के घर पर रेड डाली गई और उनके घर से कैश और गहने लेकर वो लोग फरार हो गई।
बिहार के लखीसराय जिले में एक बालू व्यापारी के साथ असल जिंदगी में भी ऐसा वाकया सामने आया है। फर्क इतना है कि फिल्म में तो नकली सीबीआई टीम थी और असल जिंदगी में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी के लोग आ धमके और 25 लाख कैश व 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए।
अपराधियों ने संजय को घर के अंदर करके मेन गेट को बाहर से बंद करके वाहन से फरार हो गया। जाते-जाते अपराधियों ने कहा कि इनकम टैक्स कार्यालय जा रहे हैं, वहीं आओ। जब संजय इन्कम टैक्स कार्यालय जाने के लिए घर से बाहर निकलने लगा तो गेट बाहर से बंद था।
इसके बाद संजय ने कॉल करके घर का गेट खुलवाया और इन्कम टैक्स कार्यालय पहुंचा तो जानकारी मिली की यहां से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।
इस बीच घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी अपराधियों के आने जाने से लेकर वाहन की रिकॉर्डिंग मौजूद थी, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुरुष कोर्ट पैंट पहने हुए था और घर वाले का चकमा देने के लिए मेटल डिटेक्टर के साथ लिए हुए था। वहीं अपराधियों की टीम में रहे दो महिलाओं में एक साड़ी पहने हुए थी, जबकि दूसरी महिला जींस और कुर्ती के ऊपर जैकेट पहने हुई थी। सभी अपराधियों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था.