Thursday, November 21, 2024

सूर्यकुमार यादव ने जैसा चाहा, टीम इंडिया ने वैसा किया, T20 क्रिकेट में इन 5 मामलों में बनीं नंबर वन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज का अंजाम वैसा ही रहा, जैसे कि उम्मीद की जा रही थी. भारत ने T20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया. उसने 3 T20 की सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से हरा दिया. और, ऐसा कर T20 क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल भी किया. लेकिन, हम हासिल किए उन बहुत सारी चीजों की बात नहीं करेंगे. हम सिर्फ ये जानने की कोशिश करेंगे कि टीम इंडिया किन मामलों में नंबर वन रही. हम ये पता लगाने की कोशिश करेंगे कि टीम इंडिया कैसे अपने T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की उम्मीदों पर खरी उतरी?

टीम ने बहुत कुछ किया हासिल- सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज खत्म होने के बाद कहा कि एक टीम के तौर पर हमने बहुत कुछ हासिल किया. मैंने अपनी टीम से निस्वार्थ क्रिकेट की नुमाइश करने की मांग की थी और मुझे खुशी है कि खिलाड़ियों ने वैसे ही खेल का प्रदर्शन किया. एक टीम के तौर पर हम अपनी ऐसी ही पहचान कायम रखना चाहते हैं जो बिना किसी झिझक और संकोच के बेखौफ क्रिकेट खेलती हो.

टीम इंडिया ने तोड़ा काव्या मारन का दिल, हैदराबाद में एक साथ दो खुशियों को किया छलनी!

इन 5 मामलों में नंबर 1 बनीं टीम इंडिया

इसमें दो राय नहीं कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जैसा चाहा, टीम इंडिया ने बिल्कुल वैसा ही प्रदर्शन हैदराबाद T20 में किया. क्योंकि, अगर ऐसा नहीं होता तो उन 5 चीजों को हासिल कर पाना भी उसके लिए मुमकिन नहीं होता, जिसे पाने वाली वो दुनिया की पहली टीम बनी. बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद T20 में मिली 133 रन की बड़ी जीत में टीम इंडिया को कौन सी 5 चीजें बेमिसाल हासिल हुईं, आइए जानते हैं.

सबसे तेज टीम का शतक

पहला तो यही है कि T20I में भी भारत सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बन गया है. हैदराबाद ने उसने अपने 100 रन सिर्फ 7.1 ओवर में ही पूरा कर लिया, जो कि 5 साल पहले बनाए वेस्टइंडीज के नाम दर्ज पिछले रिकॉर्ड से बेहतर है. वेस्टइंडीज ने तब पूरे 8 ओवर में ये कमाल किया था.

सबसे ज्यादा बाउंड्रीज

हैदराबाद T20 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने कुल 47 बाउंड्रीज जमाई, जिसमें 25 चौके और 22 छक्के शामिल रहे. मेंस T20 में किसी टीम ने भी पहले इससे ज्यादा बाउंड्रीज नहीं जमाई. टीम इंडिया ने इस मामले चेक रिपब्लिक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 2019 में तुर्किए के खिलाफ 43 बाउंड्रीज जमाई थी. 2023 में पंजाब की टीम ने आंध्र के खिलाफ भी 43 बाउंड्रीज जमाई थी.

बाउंड्रीज से सबसे ज्यादा रन

भारत ने हैदराबाद T20 में 232 रन बाउंड्रीज से बनाए. ये मेंस T20 में किसी टीम के एक इनिंग में बाउंड्रीज से बनाए सबसे ज्यादा रनों की संख्या है. भारत ने इस मामले में 216 रन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा, जो कि पंजाब ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 2023 में बनाए थे. वहीं T20 इंटरनेशनल में ये रिकॉर्ड पहले 212 रन के साथ नेपाल के नाम था, जो कि उसने मंगोलिया के खिलाफ बनाया था.

18 ओवर में 10+ रन

हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पारी में 18 ओवर ऐसे रहे, जिसमें 10 या उससे ज्यादा रन आए. मेंस T20 की एक इनिंग में ऐसा होते भी पहली बार देखा गया. केवल मेहदी हसन का पहला और 9वां ओवर ऐसा रहा जिसमें 7 और 9 रन आए.

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के

भारत ने हैदराबाद T20 में 22 छक्के लगाए. ये बांग्लादेश के खिलाफ मेंस T20 इंटरनेशनल की एक इनिंग में किसी टीम के लगाए छक्कों की सबसे बड़ी संख्या है. टीम इंडिया ने ऐसा कर 2017 में श्रीलंका के जमाए 21 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe