एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। 15 सदस्यीय टीम की कमान इस बार सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है, जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई है। खिलाड़ियों की घोषणा मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई, जिसमें बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद रहे। दोनों ने टीम का ऐलान करने के साथ पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा सूर्यकुमार यादव की कलाई पर नजर आई लक्जरी घड़ी की रही, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
सूर्यकुमार की घड़ी ने खींचा ध्यान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या जिस घड़ी को पहनकर पहुंचे थे, वो थी जैकब एंड कंपनी (Jacob & Co.) की। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी लग्जरी घड़ियों के लिए जानी जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार ने जिस मॉडल को चुना, उसका नाम है राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन, जो कि लिमिटेड एडिशन वॉच है। इसकी बेल्ट केसरिया (भगवा) रंग की है, जो इसे और भी खास बनाती है।
कितनी है कीमत?
अब बड़ा सवाल यही है कि आखिर इस घड़ी की कीमत कितनी है। जानकारी के अनुसार, भारतीय बाजार में इस घड़ी की कीमत करीब 34 लाख रुपये है। यानी सूर्यकुमार की यह वॉच एक लग्जरी कार की कीमत के बराबर है।
घड़ी की खासियतें
सिर्फ कीमत ही नहीं, बल्कि इसकी खूबियां भी इसे खास बनाती हैं।
- यह खासतौर पर पुरुषों के लिए डिजाइन की गई है।
- पूरी तरह 100% वॉटर प्रूफ है।
- इसे भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।
- लिमिटेड एडिशन होने की वजह से इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है।
- कंपनी स्विट्जरलैंड की है और इसके साथ 2 साल की वारंटी मिलती है।
अब एशिया कप पर नजरें
घड़ी की चर्चा से इतर अब बात टीम इंडिया की। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय टीम 3-4 दिन पहले ही यूएई पहुंचकर अभ्यास करेगी। भारत इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है और सूर्यकुमार यादव पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी यही होगी कि वह टीम को फिर से खिताब दिलाएं। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं।
यानी एक ओर जहां सूर्यकुमार की 34 लाख की घड़ी चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर अब सबकी नजरें उनके कप्तानी प्रदर्शन पर भी टिकी होंगी