बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 58वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगी। यह हाई वोल्टेज मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है, क्योंकि जीत उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखेगी।
RCB की नजरें प्लेऑफ टिकट पर
रजत पाटीदार की अगुवाई वाली RCB की टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म में है। अब तक खेले गए 11 मैचों में टीम ने 8 जीत दर्ज की है और सिर्फ 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 16 अंकों के साथ RCB फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर आज RCB केकेआर को हराती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। ऐसे में घरेलू मैदान पर टीम का हौसला सातवें आसमान पर है और फैंस को आज एक और रोमांचक जीत की उम्मीद है।
https://twitter.com/i/status/1923189157586723078
KKR के लिए करो या मरो की स्थिति
दूसरी ओर, केकेआर की टीम आज ‘करो या मरो’ की स्थिति में है। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में कोलकाता ने 11 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबला रद्द हुआ है। टीम के 11 अंक हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। यदि आज KKR को हार मिलती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। ऐसे में टीम को अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत के साथ-साथ दूसरे मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
हेड टू हेड में KKR का पलड़ा भारी
RCB और KKR के बीच अब तक कुल 35 मुकाबले हुए हैं, जिसमें KKR ने 20 और RCB ने 15 मैच जीते हैं। पिछले 5 मुकाबलों में से भी 4 बार KKR विजयी रहा है। हालांकि, इस सीजन के शुरुआती मैच में RCB ने केकेआर को उसके घर में हराया था, जिससे टीम को आज के मैच में मनोबल मिलेगा।
Inching closer to action ⏳
1️⃣ day until we get going again 👊 #RCBvKKR on the horizon 🤜🤛#TATAIPL | @RCBTweets | @KKRiders pic.twitter.com/K8VJcxjnBO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2025
चिन्नास्वामी की पिच देगी बल्लेबाजों को फायदा
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों की स्वर्ग माना जाता है। छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के चलते यहां बड़े स्कोर अक्सर देखने को मिलते हैं। पुरानी गेंद के साथ स्पिनर्स को थोड़ी मदद जरूर मिलती है, लेकिन फिर भी 200 से अधिक रन बनना आम है। टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, ताकि लक्ष्य का पीछा करते समय रणनीति बनाई जा सके।
RCB vs KKR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
जैकब बेथेल / फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी / जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा
आज की भिड़ंत में क्या होगा खास?
RCB जहां जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट पक्का करना चाहेगी, वहीं KKR के लिए यह ‘करो या मरो’ वाला मुकाबला है। विराट कोहली, रजत पाटीदार और भुवनेश्वर कुमार जैसे स्टार खिलाड़ी RCB को मजबूती देते हैं, तो वहीं KKR के पास सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम की परिस्थितियों को देखते हुए फैंस को एक हाई स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।