डेस्क: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के शकीबुल गनी का बल्ला कोलकाता के जाधोपुर विवि मैदान पर खूब चला. बिहार टीम से खेलते हुए अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में शकीबुल ने विश्व रिकार्ड बनाया है. मिजोरम के खिलाफ मैच में शकीबुल ने 405 गेंदों में 341 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 56 चौके और दो छक्के लगा इतिहास रच दिया.
शकीबुल गनी अपने डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में बिहार के लिए यह पहला अवसर है कि जब किसी बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाया. चार दिवसीय मैच में उन्होंने 84.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये. मैच में शकिबुल ने बाबुल कुमार के साथ 538 रनों की साझेदारी की, जो रणजी ट्राफी में चौथे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
अपनी इस पारी के दौरान 22 साल के शकीबुल ने मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा का रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में नाबाद 267 रन की पारी खेली थी. रोहेरा ने साल 2018-19 में हैदराबाद के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. शकीबुल शहर के अगरवा निवासी मनान गनी व हाजमा खातून का पुत्र है और एक साधारण परिवार से हैं. इधर पूर्वी चंपारण डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शकीबुल की इस सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं और उसे सम्मानित करने की बात कही है.
शकीबुल गनी के तिहरे शतक और बाबुल कुमार के नाबाद दोहरे शतक से बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन पहली पारी छह विकेट पर 686 रनों पर घोषित कर दी. कोलकाता के सेकेंड साल्ट लेक स्टेडियम में बिहार ने गुरुवार के स्कोर तीन विकेट पर 325 रनों से आगे खेला.
शकीबुल ने 341 रन बनाकर इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर आउट हुए. वहीं, बाबुल 398 गेंदों में 229 रन बनाकर खेल रहे थे, जिसमें 27 चौके और एक छक्का शामिल हैं. बिपिन सौरभ ने नाबाद 50 रन बनाये. जवाब में शुक्रवार को स्टंप तक मिजोरम ने तीन विकेट 40 रनों पर गंवा दिये हैं. तरूवर कोहली 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.