KKR vs RCB IPL Match Result: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2025 में जीत से आगाज किया. केकेआर की ओर से रखे गए 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. आरसीबी की ओर से ओपनर विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने विस्फोटक अर्धशतक जड़ा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोहली और सॉल्ट ने चौकों और छक्कों की आतिशबाजी कर दी.
विराट कोहली और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की. सॉल्ट 31 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े. देवदत्त पडिक्कल 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रजत पाटीदार 16 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. कोहली ने 36 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़े. लियाम लिविंगस्टोन ने 5 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इससे पहले, अजिंक्य रहाणे ने केकेआर की कप्तानी में शानदार शुरुआत करते हुए 25 गेंद में अर्धशतक जड़ा. लेकिन क्रुणाल पंड्या के तीन विकेट की बदौलत मौजूद चैंपियन टीम 200 रन के आंकड़े से काफी दूर रहते हुए 8 विकेट पर 174 रन ही बना सकी. भारत के लिए अपना पिछला टी20 मैच 2016 में खेलने वाले 36 वर्षीय अनुभवी रहाणे को श्रेयस अय्यर की जगह केकेआर का कप्तान बनाया गया है. उन्होंने 31 गेंदों पर 56 रनों की बेखौफ पारी खेली. सुनील नारायण ने 26 गेंद में 44 रन की पारी के साथ उनका शानदार साथ दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 10 रन प्रति ओवर से अधिक की गति से 55 गेंद में 103 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी.
क्रुणाल ने हालांकि बीच के ओवरों में 29 रन पर तीन विकेट झटक कर केकेआर की रणगति पर अंकुश लगा दिया. इस वामहस्त स्पिनर ने रहाणे को आउट करने के बाद अपने लगातार ओवरों में वेंकटेश अय्यर (छह) और रिंकू सिंह (12) को पवेलियन की राह दिखाई. केकेआर के निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया. इसमें उनके सबसे महंगे 23.75 करोड़ रुपये के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल शामिल थे. इन बल्लेबाजों की नाकामी से टीम आखिरी चार ओवर में दो विकेट गंवाकर 23 रन ही बना सकी. पारी के पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक (चार) को चलता करने वाले जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 22 रन देकर दो सफलता हासिल की.
हेजलवुड और यश दयाल की शानदार गेंदबाजी के सामने केकेआर ने शुरुआती तीन ओवर में सिर्फ नौ रन बनाए थे. रहाणे ने चौथे ओवर में आक्रामक रूख अपना कर आरसीबी के गेंदबाजों को चौका दिया। उन्होंने रसिख सलाम डार के ओवर में दो छक्कों और एक चौके 16 रन बटोरे. नारायण ने अपनी टाइमिंग के साथ संघर्ष करने के बावजूद सुयश शर्मा के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्के और एक चौके के साथ टीम की रनगति को तेज किया. पावरप्ले के अंत में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 60 रन था. रहाणे की पारी में आक्रामकता और धैर्य का सामंजस्य दिखा. क्रुणाल और यश दयाल के खिलाफ आक्रामक रूख जारी रखते हुए उन्होंने फ्लिक और पुल शॉट पर छक्के जड़े. कप्तान रजत पाटीदार ने 11वें ओवर में गेंद क्रुणाल पंड्या को थमाई और उन्होंने रहाणे को आउट कर केकेआर की पारी की गति को धीमा किया.