रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हरा दिया. आरसीबी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली फूट-फूटकर रोने लगे. विराट कोहली की आंखों में पहली बार इस तरह आंसू देखे गए. आरसीबी ने जैसे ही आईपीएल 6 रनों से जीता विराट कोहली खुद को रोक नहीं पाए. वो जमीन पर घुटनों के बल बैठ गए और नीचे मुंह कर रोने लगे. बता दें इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना पाई और वो 6 रनों से आईपीएल जीतने का मौका गंवा बैठी.
विराट कोहली के आखिरी ओवर में निकले आंसू
विराट कोहली की आंखों में उस वक्त आंसू बहने लगे जब जॉश हेजलवुड ने आखिरी ओवर की दो गेंद डॉट फेंकी और इसके साथ ही आरसीबी की जीत तय हो गई. विराट कोहली को पहली बार इतना इमोशनल देखा गया. उन्हें इस तरह देख अनुष्का शर्मा को भी यकीन नहीं हुआ. मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का से मुलाकात की और वो उनसे गले मिलकर रोने लगे.
https://twitter.com/i/status/1929961059491709239