डेस्क: आईपीएल के 15वें सीजन की नीलामी प्रक्रिया के दूसरे दिन रविवार की शाम करीब सात बजे बिहार के वैशाली जिले के लिए खुशखबरी आई। वैशाली जिले के ऑल राउंडर अनुनय नारायण सिंह को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।
अनुनय के चयन से वैशाली के क्रिकेट संघ, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। फोन पर हुई बातचीत के दौरान अनुनय ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। यहां मुझे क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े सितारों के साथ खेलने और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा।
उन्होंने फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया कि क्रिकेटर बनने का सपना तो मैंने बचपन से ही पाल रखा था। खेल के दौरान मैं कई बार चोटिल हुआ, लेकिन कभी ग्राउंड छोड़ा नहीं। अब मेरी कोशिश है कि अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खीचूं और टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का कर सकूं.
अनुनय बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं जो आईपीएल में बिके हैं। वर्ष 2018-19 में जब बिहार को मान्यता मिली तो पटना और हाजीपुर में प्रैक्टिस कर बिहार रणजी टीम का हिस्सा बने थे अनुनय।