टॉप बिहार डेस्क: IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच अब अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। टूर्नामेंट का 34वां मुकाबला 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
RCB अब तक होम ग्राउंड पर रही फेल
इस सीजन में RCB अब तक अपने होम ग्राउंड पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। लेकिन पिछला मुकाबला जीतकर टीम का मनोबल जरूर ऊंचा है। वहीं, PBKS भी जीत की लय के साथ इस मैच में उतरेगी।
RCB vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक IPL इतिहास में कुल 33 मुकाबले हुए हैं। इनमें से पंजाब ने 17 मुकाबले और बेंगलुरु ने 16 मुकाबले जीते हैं।
- RCB का हाईएस्ट स्कोर: 241 रन
- PBKS का हाईएस्ट स्कोर: 232 रन
- RCB का सबसे कम स्कोर: 84 रन
- PBKS का सबसे कम स्कोर: 88 रन
पिच रिपोर्ट: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां की छोटी बाउंड्री और सपाट पिच पर रन बनाना आसान होता है। हालांकि इस सीजन के पहले दोनों मुकाबले लो-स्कोरिंग रहे हैं।
- अब तक यहां 93 IPL मैच हुए हैं।
- पहले बैटिंग करने वाली टीम 41 बार जीती है।
- रन चेज़ करने वाली टीम को 51 बार जीत मिली है।
- RCB ने इस मैदान पर 93 मैच खेले हैं जिसमें से 43 में जीत और 45 में हार मिली है।
बेंगलुरु का मौसम कैसा रहेगा?
18 अप्रैल को बेंगलुरु का मौसम क्रिकेट मैच के लिए अनुकूल रहने की संभावना है।
- अधिकतम तापमान: 33°C
- न्यूनतम तापमान: 23°C
- बारिश की संभावना: नहीं के बराबर
- आंशिक बादल संभव लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है।
RCB की संभावित प्लेइंग 11:
- फिल साल्ट
- विराट कोहली
- देवदत्त पडिक्कल
- रजत पाटीदार (कप्तान)
- लियाम लिविंगस्टोन
- जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
- टिम डेविड
- क्रुणाल पांड्या
- भुवनेश्वर कुमार
- जोश हेजलवुड
- यश दयाल
PBKS की संभावित प्लेइंग 11:
- प्रियांश आर्या
- प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
- श्रेयस अय्यर (कप्तान)
- मार्कस स्टोइनिस
- नेहल वढेरा
- ग्लेन मैक्सवेल
- शशांक सिंह
- मार्को जानसन
- अर्शदीप सिंह
- लॉकी फर्ग्यूसन
- युजवेंद्र चहल
क्या कहता है मुकाबले का समीकरण?
दोनों टीमें इस समय जीत की पटरी पर हैं, लेकिन होम ग्राउंड पर RCB की हार की लय टूटेगी या PBKS एक और जीत दर्ज करेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।