Thursday, November 21, 2024

IPL 2025: केकेआर ने इस वजह से श्रेयस अय्यर को नहीं किया है रिटेन, खुद फ्रेंचाइजी ने बताई असली बात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियों के बीच 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. फ्रेंचाइजियों के कई फैसलों ने सभी को हैरान किया. इसमें एक फैसला श्रेयस अय्यर का ना रिटेन होना भी रहा. हर किसी को उम्मीद थी कि IPL 2025 में भी अय्यर KKR की कप्तानी करेंगे. मगर, उनका नाम तो रिटेंशन लिस्ट से ही गायब रहा. अब कोलकाता नाइट राइडर्स के CEO वैंकी मैसूर ने उस वजह के बारे में बताया है, जिसके चलते अब श्रेयस केकेआर के साथ नहीं हैं.

अय्यर को रिटेन करने वाली थी KKR

श्रेयस अय्यर के रिटेन नहीं किए जाने के फैसले ने सभी को चौंकाया. उन्होंने KKR को आईपीएल 2025 में खिताबी जीत दिलाई थी. उसके बाद वह सीधे ऑक्शन में पहुंच गए. हालांकि, अब कोलकाता नाइट राइडर्स के CEO वेंकी मैसूर ने खुलासा किया है कि फ्रेंचाइजी उन्हें पहले नंबर पर रिटेन करने वाली थी.

वेंकी मैसूर ने कहा, ”रिटेंशन को लेकर आपसी सहमति जरूरी होती है. ये एक तरफ से नहीं होता है, फ्रेंचाइजी के पास ही सिर्फ अधिकार नहीं होता, खिलाड़ियों को भी कई चीजों को देखना होता है. अलग-अलग कारणों की वजह से कई बार कॉन्ट्रैक्ट नहीं हो पाता. कई बार पैसों को लेकर तो कई बार खिलाड़ी खुद को नीलामी में उतारना चाहते हैं.”

CEO ने दिया हिंट

केकेआर के CEO ने सीधे तौर पर तो ये नहीं कहा है कि रिटेन ना होकर मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला श्रेयस अय्यर का था. लेकिन, उनका बयान इसी ओर इशारा कर रहा है कि अय्यर खुद को मेगा ऑक्शन में आजमाना चाहते थे.

उन्होंने आगे कहा, ”इन चीजों का फैसले पर असर पड़ता है, श्रेयस अय्यर हमारी रिटेंशन लिस्ट में नंबर वन थे. जाहिर है वह कप्तान थे और उन्हीं के इर्द-गिर्द हमें टीम बनानी थी. इसलिए हमने उसे 2022 में उसे चुना था, 2023 में वह इंजर्ड थे और हमने कहा था जब वह आएंगे तो कैप्टेंसी करेंगे. उसने काफी अच्छा किया और हमारे बीच रिश्ते अच्छे हैं. आखिरी में लोग अपने फैसले तो खुद लेते हैं और उन्हें पता है वह क्या कर रहे हैं. हम खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हैं वो ऑक्शन में जाएं और खुद को आजमा सकते हैं.”

KKR ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने 6 खिलाड़ियों रिटेन किया और 57 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. वहीं, अब उनके पास पर्स में 51 करोड़ रुपये बचे हैं. आपको बता दें, फ्रेंचाइजी ने रिंकू सिंह (13 करोड़), आंद्र रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन कर दिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe