Thursday, June 19, 2025
HomeखेलIPL 2025: आईपीएल में पहली बार हुई दो हाथों से गेंदबाजी, 75...

IPL 2025: आईपीएल में पहली बार हुई दो हाथों से गेंदबाजी, 75 लाख के खिलाड़ी ने रचा इतिहास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad : कामिंडु मेंडिस को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेब्यू कराया और इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया. आईपीएल में पहली बार किसी गेंदबाज ने दो हाथों से गेंदबाजी की है. कामिंडु मेंडिस को 13वें ओवर में पैट कमिंस ने गेंद सौंपी थी और इस खिलाड़ी ने आते ही कमाल कर दिया. इस खिलाड़ी ने वेंकटेश अय्यर को दाएं हाथ से गेंदबाजी की क्योंकि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अंगकृष रघुवंशी को कामिंडु मेंडिस ने बाएं हाथ से गेंदबाजी की क्योंकि वो दाएं हाथ के बल्लेबाज थे.

पहले ओवर में ही विकेट

कामिंडु मेंडिस ने अपने पहले ही ओवर में कमाल कर दिखाया. इस खिलाड़ी ने आईपीएल करियर की तीसरी गेंद पर ही विकेट निकाल दिया. मेंडिस ने अंगकृष रघुवंशी का विकेट लिया जो कि अर्धशतक जमाकर खेल रहे थे. हालांकि यहां हैरानी की बात ये रही कि एक ओवर में सिर्फ 4 रन देकर एक विकेट लेने वाले मेंडिस को सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने दूसरा ओवर ही नहीं दिया.

हैदराबाद के गेंदबाजों की धुनाई

मैच की बात करें तो हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए. कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवर में 44 रन लुटाए.सिमरजीत सिंह ने 47 रन दे दिए. हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया. मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही थी. डिकॉक सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे. सुनील नरेन ने 7 ही रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने 50 और वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रन ठोक कोलकाता की गजब वापसी कराई. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 38 रनों की पारी खेली. अंत में रिंकू सिंह ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रन ठोके.

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन को झटका, घर से जाएगी प्रधानी; वसूले जाएंगे 8.68 लाख रुपए!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News