डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की है. श्रीलंकाई टीम पहले टी20 सीरीज खेलेगी,
जिसमें तीन मैच आयोजित होंगे. खास बात ये है कि इस बार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा, टी-20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में होना है.
- 24 फरवरी- पहला टी20, लखनऊ
- 26 फरवरी- दूसरा टी20, धर्मशाला
- 27 फरवरी- तीसरा टी20, धर्मशाला
- 4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
- 12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट (डे-नाइट), बेंगलुरु
अब विराट कोहली मोहाली में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेल सकते हैं. पुराने शेड्यूल के मुताबिक विराट कोहली को अपना 100वां टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेलना था, तो उनके काफी खास होता. वह आईपीएल की शुरुआत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे हैं. आगामी आईपीएल सीजन में भी विराट आरसीबी की जर्सी में खेलने जा रहे हैं.