नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की सबसे बड़ी खोज बनकर उभरे हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. मेलबर्न में भी उन्होंने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया और आखिरकार अपनी पहली टेस्ट फिफ्टी जड़ दी. इससे पहले वो इस सीरीज में 3 बार 50 के करीब पहुंचे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए थे. लेकिन बक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने कोई गलती नहीं की और 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 50 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलियाई फैंस के सामने पुष्पा के अंदाज में सेलिब्रेशन किया. इसे देख भारतीय फैंस की शोर पूरे स्टेडियम में गूंज उठी.
नीतीश कुमार रेड्डी ने फूंकी जान
भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन 159 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. तीसरे दिन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. भारत ने पहले सेशन में 2 विकेट गंवा दिए. 191 के स्कोर पर ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर चलते बने. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़ाई लड़नी शुरू की और अपनी पारी से बता दिया कि कितनी भी मुश्किल हो वो झुकने वाले नहीं हैं. रेड्डी ने पहले भारत को फॉलोऑन से बचाया, फिर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद ‘पुष्पा’ फिल्म की तरह नहीं झुकने वाले अंदाज में जश्न मनाया. उनकी पारी ने फिर से टीम इंडिया और फैंस में जान फूंक दी है.
"𝙈𝙖𝙞𝙣 𝙟𝙝𝙪𝙠𝙚𝙜𝙖 𝙣𝙖𝙝𝙞!" 🔥
The shot, the celebration – everything was perfect as #NitishKumarReddy completed his maiden Test fifty! 👏#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 3 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/hupun4pq2N
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
रेड्डी-सुंदर की रिकॉर्ड साझेदारी
नीतीश कुमार रेड्डी ने 6 विकेट गिरने के बाद पहले रवींद्र जडेजा के साथ 31 रनों की छोटी सी साझेदारी की. लेकिन जडेजा 17 रन बनाकर लॉयन का शिकार हो गए. इसके बावजूद रेड्डी ने हार नहीं मानी. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर ना सिर्फ विकेट संभाले रखा, बल्कि रन भी बटोरने शुरू कर दिए. उन्होंने सुंदर के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी कर दी.
टी ब्रेक तक दोनों मिलकर 195 गेंद में 105 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में 8वें विकेट के लिए ये भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है. वहीं टीम इंडिया ने नीतीश की 85 रन और सुंदर की 40 रनों के बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया से अब 148 रन पीछे है.