सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस, गौतम गंभीर ने दिया बड़ा अपडेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाना है, लेकिन इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल का सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि प्लेइंग इलेवन का फैसला मैच के दिन पिच को देखकर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रोहित के खेलने पर अंतिम फैसला टॉस के समय ही लिया जाएगा।
रोहित शर्मा के खेलने पर क्यों है सस्पेंस?
रोहित शर्मा का मौजूदा फॉर्म सिडनी टेस्ट में उनकी भागीदारी को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अब तक के तीन टेस्ट मैचों में रोहित ने पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए हैं। उनका औसत महज 6.20 का है, जो कि किसी भी भारतीय कप्तान के लिए सबसे खराब आंकड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर रोहित का स्ट्रगल साफ दिखा है।
टीम के हेड कोच गंभीर ने इस मुद्दे पर कहा, “हम पिच देखकर प्लेइंग इलेवन तय करेंगे। जो भी खिलाड़ी टीम के लिए बेहतर होगा, उसे ही मैदान पर उतारा जाएगा।” हालांकि, कप्तान के खेलने पर इस तरह का बयान मामला गंभीर बनाता है और टीम के भीतर स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े करता है।
आकाशदीप सिडनी टेस्ट से बाहर
गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज आकाशदीप के बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि आकाशदीप इस टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। टीम उनकी जगह अन्य तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी।
Question – will Rohit Sharma play tomorrow?
Gautam Gambhir – we will take the Playing XI call at the toss after looking at the pitch tomorrow. pic.twitter.com/7QoexVkRwZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 2, 2025
गंभीर के बयान का मतलब
गंभीर का प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया बयान इशारा करता है कि भारतीय टीम कुछ बड़े बदलावों के साथ सिडनी टेस्ट में उतर सकती है। रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को देखते हुए मैनेजमेंट उनकी जगह युवा खिलाड़ी शुभमन गिल या ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी यूनिट में भी कुछ फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।
टीम में बदलाव की संभावना
सिडनी की पिच को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है। रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस के अलावा, प्लेइंग इलेवन में अतिरिक्त स्पिनर या तेज गेंदबाज को शामिल करने का विकल्प खुला है। यह देखा जाना बाकी है कि टीम प्रबंधन किस दिशा में फैसला लेता है।
सिडनी टेस्ट भारतीय टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि इस मुकाबले के नतीजे से सीरीज का विजेता तय होगा। फैंस को अब टॉस के समय ही यह पता चलेगा कि रोहित शर्मा इस मैच में खेलेंगे या नहीं।