Friday, November 22, 2024

कानपुर टेस्ट के बीच अचानक टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, BCCI ने 3 खिलाड़ियों को किया बाहर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND vs BAN Kanpur Test: कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले के चार दिन पूरे हो चुके हैं और आज पांचवां दिन है. टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बैटिंग से कानपुर टेस्ट को रोमांचक बना दिया है. जहां एक तरफ भारतीय टीम ने शानदार बैटिंग के साथ फैंस का मनोरंजन किया, वहीं दूसरी तरफ BCCI ने अचानक बड़ा फैसला करते हुए कानपुर में टेस्ट खेल रही टीम इंडिया से तीन खिलाड़ियों को बीच मुकाबले से ही बाहर कर दिया.

इन तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में बल्लेबाज सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल शामिल हैं. अब सवाल तो आपके मन में भी उठ रहा होगा कि अचानक क्यों बसीसीआई ने यह फैसला किया? तो इस सवाल का जवाब है ईरानी कप का मुकाबला.

1 से 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप का मैच खेला जाना है. इसी मुकाबले में हिस्सा लेने के चलते बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वॉड से रिलीज करने का फैसला किया.


बीसीसीआई ने बीते सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए एक अपडेट जारी करते हुए बताया, “सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को कल से लखनऊ में होने वाले ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया.”

ईरानी कप के मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं. वहीं सरफराज खान मुंबई का हिस्सा हैं.

ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया का स्क्वॉड

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, मानव सुथार, मुकेश कुमार, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल चाहर, शाश्वत रावत, यश दयाल, ध्रुव जुरेल.

ईरानी कप के लिए मुंबई का स्क्वॉड 

पृथ्वी शॉ, सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, सूर्यांश शेडगे, सरफराज खान, सिद्धांत अधातराव, हिमांशु सिंह, एम जुनेद खान, आयुष म्हात्रे.

Mominul Haque Century: ऋषभ पंत उड़ा रहे थे छोटे कद का मजाक, मोमिनुल हक ने दिया शतक से जवाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe