Thursday, November 21, 2024

Masik Durgashtami 2024 : मासिक दुर्गाष्टमी के व्रत में इस विधि से करें पूजा, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Masik Durgashtami Puja Vidhi: प्रत्येक महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार हर महीने में दो अष्टमी आती हैं, लेकिन मासिक दुर्गाष्टमी, शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली अष्टमी तिथि के दिन ही मनाई जाती है. मासिक दुर्गाष्टमी मां दुर्गा को समर्पित होती है. यह पर्व मां दुर्गा की विशेष कृपा पाने का बहुत खास अवसर होता है, इस दिन भक्तजन मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं. मान्यता है कि मासिक दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने का फल नवरात्रि के पूजन के बराबर ही होता है. आइए जानते हैं, कार्तिक माह में मासिक दुर्गा अष्टमी कब मनाई जाएगी और किस विधि से इस दिन मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए.

कार्तिक दुर्गाष्टमी शुभ मुहूर्त 2024 (Kartik Durgashtami 2024 Shubh Muhurat & Date)

पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 08 नवंबर को दोपहर 11 बजकर 56 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, अष्टमी तिथि का समापन 09 नवंबर को देर रात 10 बजकर 45 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 09 नवंबर को मासिक दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा.

मासिक दुर्गाष्टमी पूजा विधि

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर घर की साफ सफाई करें और स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इस दिन मां दुर्गा के प्रिय रंग माने जाने वाले लाल रंग के वस्त्र धारण करना बहुत अच्छा माना जाता है. अब मंदिर या पूजा स्थल की अच्छे से सफाई करें और गंगाजल छिड़क कर पूजा स्थल को पवित्र करें. अब एक लकड़ी की चौकी लें और उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. अब जल से भरा कलश स्थापित करें और धूप व दीपक जलाएं.

अब मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं. अब मां दुर्गा को रोली और चावल से तिलक करें और लाल रंग के पुष्प अर्पित करें. अब मां दुर्गा को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें. अब मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें. मां दुर्गा की पूजा में आप दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं. इसके बाद मां दुर्गा की आरती के साथ पूजा का समापन करें और मां दुर्गा को भोग में फल और मिठाई अर्पित करें. अब भोग को लोगों में वितरण करें.

मासिक दुर्गाष्टमी का महत्व

मासिक दुर्गाष्टमी हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है, यह हर महीने अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन देवी दुर्गा की आराधना की जाती है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. मासिक दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा का पुण्य नवरात्रि की पूजा के बराबर ही मिलता है. मान्यता है कि मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत और पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उनका सभी तरह से कल्याण होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. topbihar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe