Thursday, November 21, 2024

Shardiya Navratri 2024: क्या शारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नवमी एक ही दिन है? दूर करें कंफ्यूजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shardiya Navratri 2024: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि बहुत ही महत्वपूर्ण व शुभ माने गए हैं. कहते हैं कि इस दौरान मां दुर्गा 9 दिनों के लिए धरती पर आती हैं और इस दौरान भक्त इनके 9 अलग-अलग स्वरूपों का विधि-विधान से पूजन करते हैं. कहा जाता है कि इस यदि मां दुर्गा को नवरात्रि में प्रसन्न कर दिया जाए तो वह प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

इस साल 3 अक्टूबर 2024 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई और 12 अक्टूबर को दशमी यानि दशहरे के दिन समाप्त होंगे. नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि इस दिन कन्या पूजन करने के बाद नवरात्रि व्रत का समापन किया जाता है. लेकिन इस बार अष्टमी व नवमी तिथि की सही डेट को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कब है शारदीय नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि?

कब है अष्टमी व नवमी 2024?

वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 6 मिनट पर होगा.

वहीं नवमी तिथि की शुरुआत 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 6 मिनट पर होगी और यह तिथि 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार 11 अक्टूबर को ही शारदीय नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि मनाई जाएगी.

कन्या पूजन का है खास महत्व

शारदीय नवरात्रि में अष्टमी व नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व माना गया है. इस दौरान लोग घरों में 9 कन्याओं को बुलाकर उनका पूजन करते हैं और उन्हें भोजन कराने के बाद भेंट देकर विदा करते हैं. हिंदू धर्म में कन्या को माता रानी का स्वरूप माना गया है. कहते हैं कि नवरात्रि में यदि कन्या पूजन किया जाए तो मां दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. topbiharCom इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe