Thursday, June 19, 2025
Homeधर्मGudi Padwa 2025: मार्च में कब मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा? नोट कर...

Gudi Padwa 2025: मार्च में कब मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा? नोट कर लें तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gudi Padwa 2025: हिंदू धर्म में हर माह अनेक व्रत और त्योहार पड़ते हैं. इन्हीं में से एक है गुड़ी पड़वा. हिंदू धर्म में गुड़ी पड़वा पर्व बड़ा विशेष माना जाता है. ये पर्व हर साल चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. गुड़ी पड़वा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. ये पर्व पूरे देश में भड़े हर्ष के साथ मनाया जाता है. महाराष्ट्र में इस पर्व को विशेष रूप से मनाया जाता है. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा पर अलग ही धूम होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल गुड़ी पड़वा का पर्व कब मनाया जाएगा. साथ ही इसका पूजा का शुभ मूहूर्त क्या है.

इस साल कब है गुड़ी पड़वा?

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर खत्म हो जाएगी. हिंदू धर्म में उदया तिथि मान्य होती है. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साल गुड़ी पड़वा का पर्व 30 मार्च को मनाया जाएगा. इसी दिन पूजा भी की जाएगी.

पूजा विधि

गुड़ी पड़वा के दिन सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लेना चाहिए. इसे बाद पूरे घर की सफाई करनी चाहिए. फिर घर के मुख्य द्वार को आम के पत्ते की तोरण लगानी चाहिए. रंगोली बनानी चाहिए. फिर घर के किसी एक हिस्से में गुड़ी (विजय पताका) फहरानी चाहिए. गुड़ी पड़वा के दिन पूरे परिवार के साथ विधि- विधान पूर्वक ब्रह्मा जी पूजा करनी चाहिए. देवी माता की पूजा करनी चाहिए. गुड़ी फहराने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.

गुड़ी पड़वा का महत्व

गुड़ी पड़वा का पर्व का धार्मिक महत्व तो है ही. साथ ही ये पर्व जीवन में में शुभता और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. गुड़ी पड़वा के दिन घरों में गुड़ी (विजय पताका) पहराई जाती है. ये समृद्धि का प्रतीक होती है. गुड़ी पड़वा से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाती है. वहीं पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना गुड़ी पड़वा को ही की थी. यही कारण है कि इस दिन ब्रह्मा जी की पूजा का भी विशेष महत्व माना जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. topbihar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ऑस्ट्रेलिया की ‘लिव’ के हुए बिहार के ‘आलोक’, 8 हजार KM दूर से आ पटना में लिए सात फेरे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News