धर्म

Diwali 2024 Date: 1 नवंबर को ही क्यों मनाई जाएगी दिवाली? ये रहा कारण

Diwali 2024 Celebration Date in India: हिन्दू धर्म का प्रमुख त्योहार दिवाली का त्यौहार हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश, मां सरस्वती और कुबेर जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि दीपावली के दिन मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण के लिए आती है. इस साल दिवाली की सही तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, लोग 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की डेट को लेकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि असल में दीवाली इन दोनों तिथि में से किस दिन मनाई जाएगी.

दिवाली के दिन देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. जिससे घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. ऐसी मान्यता है कि माता लक्ष्मी के चरण जिस भी घर-आंगन में पड़ते हैं, वहां धन-धान्य और सुख-समृद्धि की वर्षा होती है. धन की देवी लक्ष्मी की कृपा से उस घर में कभी भी पैसों या अन्य चीजों की कमी नहीं होती है. दिवाली को लक्ष्मी पूजा के नाम से भी जाना जाता है.

तिथि और पूजा मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की अमावस्या तिथि का 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी. मां लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 1 नवंबर को शाम 5 बजकर 36 मिनट से शाम 6 बजकर 16 मिनट तक बन रहा है. ऐसे में दीवाली 1 नवंबर 2024 को ही मनाई जाएगी. वहीं धनतेरस 29 अक्टूबर, छोटी दीवाली यानि नरक चतुर्दशी 31 अक्टूबर, दीपावली यानि लक्ष्मी पूजा 1 नवंबर, गोवर्धन पूजा 2 नवबंर और भैया दूज 3 नवंबर को है.

ये रहा बड़ा कारण

इंदौर में पंडितों व ज्योतिषाचार्यों के बीच हुई चर्चा के बाद ये निष्कर्ष निकाला गया कि दीपावली एक नवंबर को ही भव्यता के साथ मनाई जाएगी. शास्त्रों के मुताबिक, प्रदोष की अमावस्या के दिन दिवाली मनाना शुभ रहेगा. लेकिन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन प्रदोष अमावस्या पड़ रही है, लेकिन 1 नवंबर को आयुष्मान योग और स्वाति नक्षत्र का संयोग बन रहा है..इसलिए 1 नवंबर को दिवाली मनाने का फैसला किया गया है.

5 दिनों तक मनाई जाती है दिवाली

दिवाली का त्योहार हर साल 5 दिन तक मनाया जाता है. इसकी शुरुआत धनतेरस से होती है और भाईदूज के साथ दिवाली का समापन होता है. इस पर्व को हर साल अमावस्या की अंधेरी रात में मनाया जाता है. इस साल 29 अक्टूबर दिन बुधवार को त्रयोदशी तिथि होगी, इस दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को चौदस होगी. इसे छोटी दिवाली के नाम से जानते हैं. 1 नवंबर दिन शुक्रवार को अमावस्या के दिन मुख्य दिवाली होगी. इसके अगले दिन गोवर्धन पूजा होगी और 03 नवंबर 2024, सोमवार को भाईदूज मनाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button