Thursday, June 19, 2025
Home​राजनीतितेजस्वी यादव का नीतीश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन, बोले- अब कोई...

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन, बोले- अब कोई ऑफर स्वीकार नहीं, सीधे चुनाव होगा; आरक्षण मुद्दे पर उठाई आवाज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज राजधानी पटना में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। यह धरना आरक्षण के मुद्दे पर था, जिसमें तेजस्वी यादव हाथों में पोस्टर पकड़े हुए दिखाई दिए। पोस्टर पर लिखा था, “16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी करना बंद करो।” धरने के दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल किए जाने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब कोई ऑफर स्वीकार नहीं किया जाएगा और अब केवल सीधे चुनाव होंगे।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि लालू यादव और वह खुद इस मामले में ‘ऑथराइज्ड’ हैं। उन्होंने कहा, “आरक्षण के मुद्दे पर हम सदन से लेकर सड़कों तक और कोर्ट से लेकर मीडिया के डिबेट तक आरजेडी की लड़ाई जारी रखेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि बिहार सरकार ने 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को रोककर अनुसूचित जाति, जनजाति, और पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए 16 प्रतिशत आरक्षण में सीधा नुकसान पहुंचाया है।

तेजस्वी ने बताया कि इस फैसले से इन वर्गों के 50,000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टीआरई-3 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से हजारों युवाओं को नौकरी का नुकसान हुआ है। हाल ही में तेजस्वी यादव गर्दनीबाद में अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे और उनके दर्द को साझा किया था।

तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम इन वर्गों के लिए बड़ा अन्याय है, और आरजेडी इस लड़ाई को जारी रखेगी।

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी टीम इंडिया, रोहित शर्मा के शेरों ने न्यूजीलैंड को किया ढेर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News