बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज राजधानी पटना में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। यह धरना आरक्षण के मुद्दे पर था, जिसमें तेजस्वी यादव हाथों में पोस्टर पकड़े हुए दिखाई दिए। पोस्टर पर लिखा था, “16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी करना बंद करो।” धरने के दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल किए जाने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब कोई ऑफर स्वीकार नहीं किया जाएगा और अब केवल सीधे चुनाव होंगे।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि लालू यादव और वह खुद इस मामले में ‘ऑथराइज्ड’ हैं। उन्होंने कहा, “आरक्षण के मुद्दे पर हम सदन से लेकर सड़कों तक और कोर्ट से लेकर मीडिया के डिबेट तक आरजेडी की लड़ाई जारी रखेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि बिहार सरकार ने 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को रोककर अनुसूचित जाति, जनजाति, और पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए 16 प्रतिशत आरक्षण में सीधा नुकसान पहुंचाया है।
दलितों, पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के आरक्षण के साथ खिलवाड़ और दलितों, पिछड़ों एवं अति पिछड़ों की नौकरियों में हिस्सेदारी के साथ धोखाधड़ी बहुजन समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा!
भाजपा नीतीश सरकार धोखा है!
अबकी सरकार बदल दो मौका है!दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के साथ हो रही हकमारी… pic.twitter.com/VRmkhLmym8
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 9, 2025
तेजस्वी ने बताया कि इस फैसले से इन वर्गों के 50,000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टीआरई-3 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से हजारों युवाओं को नौकरी का नुकसान हुआ है। हाल ही में तेजस्वी यादव गर्दनीबाद में अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे और उनके दर्द को साझा किया था।
मिलते है कल सुबह आरक्षण चोरों और नौकरी चोरों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन में!
हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है जिससे इन वर्गों के 𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎… pic.twitter.com/5rt72YZX2s
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 8, 2025
तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम इन वर्गों के लिए बड़ा अन्याय है, और आरजेडी इस लड़ाई को जारी रखेगी।
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी टीम इंडिया, रोहित शर्मा के शेरों ने न्यूजीलैंड को किया ढेर