Bihar Politics News: एक तरफ जहां बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने और हमला बोलने की कवायद तेज कर दी है. इसी बीच राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार और उनके 20 साल के कार्यकाल पर निशाना साधा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”बिहार की दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाले 20 बरसों के मुख्यमंत्री से उनकी विफलताओं की चर्चा करो तो वो सच्चाई उजागर होने के डर से भड़क जाते हैं. आपा खो देते हैं. असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप बोलते हैं.”
वहीं तेजस्वी ने इसके साथ ही एक सवाल और जवाब का पोस्टर भी X पर पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है, ”अरे सर!!! चुनाव आ रहा है, काम धाम तो कुछ किए नहीं, 20 बरस खाली पलटिए मारते मारते रह गए. जनता को क्या जवाब देंगे. काम धाम का कोई मतलब है, 2005 के पहले वाला ड्रामा इस बार भी कर देंगे, 20 साल से इसी पर तो खेल रहे हैं!!”
बिहार की दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाले 20 बरसों के मुख्यमंत्री से उनकी विफलताओं की चर्चा करो तो वो सच्चाई उजागर होने के डर से भड़क जाते है। आपा खो देते है। असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप बोलते है। #TejashwiYadav #RJD pic.twitter.com/2383JmdW1J
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव का एलान होने में करीब छह महीने का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले ही राज्य में सियासी उथल-पुथल जारी है. चुनावी रणभेरी बजने वाली है. एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है.