Patna:-बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है।सत्र शुरू होने से पहले भाकपमा माले और कांग्रेस के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर बिहार विधानसभा परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी की.
भाकपा माले विधायकों के विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि पुलिस बालू माफिया एवं अन्य आपराधियों को संरक्षण दे रही है और आमलोगों पर अत्याचार कर रही है.इसकी खिलाफत वेलोग कर रहें हैं.उन्हौने गया के बेलागंज का मामला उठाया जिसमें बालू माफिया का विरोधक करने पर पुलिस ने महिला पुरूष एवं युवकों का हाथ बांध दिया था.
वहीं काँग्रेस विधायको ने किसान,बेरोजगार के मुद्दे पर किया विरोध दर्ज किया.हाथ में तख्ती लेकर इन विधायको ने प्रदर्शन किया और सरकार पर किसानों को ठगने और बजट में कृषि का बजट कम रखने का आरोप लगाया.