Bihar Politics: 1990 से 2005 तक सिर्फ नाच देखते रहे लालू… सम्राट चौधरी का RJD पर हमला

On: Monday, March 24, 2025 5:49 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का तेज हो गए हैं. इस बीच सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा ‘मैं जाति पर राजनीति नहीं करता और मैं BJP का सदस्य हूं. मैंने लालू जी के साथ काम किया है. लेकिन, हमारे विचार अलग थे. लोग पूछते हैं कि क्या मैं संघ कार्यालय गया हूं, तो मैं पूछता हूं कि जब आपके पिता मुख्यमंत्री बने थे, क्या वो उस दिन संघ कार्यालय गए थे? .

चौधरी ने कहा ‘मैं कहता हूं जिस दिन आप संघ कार्यालय जाएंगे, आपका भाग्य खुल जाएगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं अपराधियों को नहीं छोड़ूंगा. अगर अपराधी कट्टा दिखाएगा, तो पुलिस उसे मार गिराएगी. पुलिस ने साफ कह दिया है कि जो भी अपराधी है, उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. अगर अपराधी कट्टा दिखाएगा, तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. पुलिस ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है.

See also  कुमार विश्वास को केंद्र सरकार ने दी Y कैटेगरी की सुरक्षा, CRPF के 11 जवान रहेंगे साथ में मौजूद

‘1990 से 2005 तक नाच ही देखते रहे लालू’

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि लालू जी कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा, लेकिन, यहां राजा भी आया, रानी भी आई, राजकुमार भी आया और राजकुमारी भी आई. डिप्टी सीएम ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू 1990 से 2005 तक नाच ही देखते रहे, उन्होंने कोई काम नहीं किया. चौधरी ने कहा वो लालू के अत्याचार से राजनीति में आए हैं. सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि उन्होंने मैदान में लालू यादव से माफी मंगवाई और आगे भी लालू यादव को झुकाने का काम करेंगे.

See also  BIG BREAKING: लालू प्रसाद यादव की तबीयत एयरपोर्ट पर बिगड़ी, AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में फिर एडमिट

‘लालू का परिवार सिर्फ विक्टिम कार्ड खेलता है’

उन्होंने कहा कि 2010 में पूरा लालू का परिवार हार गया लेकिन सम्राट चौधरी जीतकर आया. उन्होंने कहा कि हमसे जितनी बार लडेंगे उतनी बार हारेंगे. चौधरी ने कहा कि लालू यादव का परिवार सिर्फ विक्टिम कार्ड खेलता है. उन्होंने कहा कि लालू यादव जब जेल जा रहे थे तो जनता दल की ही सरकार थी, उन्हें कोर्ट ने सजा दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सीटिंग सीट के मुख्यमंत्री को जेल भेजा गया और सजा मिली.

See also  बोले विनय बिहारी- कल की घटना पर चुपचाप बैठे रहे BJP विधायक, अब कोई हैसियत नहीं रह गयी

वहीं सम्राट चौधरी ने तेजस्वी का नाम लिए बगैर उन पर तंज करते हुए कहा ‘जो शख्स 4 साल की उम्र से घोटाला कर रहा है वह आज हम लोगों को राजा हरिश्चंद्र बनकर ज्ञान दे रहा है’. हालांकि इस बात पर तेजस्वी बीच में ही खड़े हो गए और उन्होंने सवाल किया कि अगर वो 4 साल की उम्र से घोटाला कर रहे हैं और आज 36 साल हो गए तो 32 सालों में सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment